गोड्डा: जिले के पथरगामा क्षेत्र के लतोना गांव में एक 10 साल के बच्चे की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया है. मौके पर पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दरअसल बच्चे का पिता जब काम करके शाम को लौटा तो उसने छोटे बेटे प्रेम कुमार को घर में नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव गांव के ही तालाब में देखा गया.
ये भी देखें- ETV BHARAT IMPACT: तीरंदाज सोनू खातून को मिला जिला प्रशासन का साथ, निजी अस्पताल भी करेगा स्पॉन्सर
इधर बच्चे के पिता ने आशंका जताई है कि उसके बेटे की हत्या गांव के ही एक व्यक्ति ने कर दी है. उसका आरोप है तालाब में मछली पालन करने वाला व्यक्ति जो पहले भी इस बात की धमकी देता था कि कोई बच्चा तालाब के पास दिखेगा तो उसकी जान ले लेगा. इधर बच्चे के शव में एक आंख क्षतिग्रस्त है. बच्चे के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गई है.