गोड्डा: जिले में लगातार असमय बारिश हो रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है. किसानों के क्षतिग्रस्त फसल का जायजा लेने विधायक प्रदीप यादव किसानों के खेत में पहुंचे.
गोड्डा में लगातार हो रहे असमय बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. खेतो में लगे उनके फसल बर्बाद हो गए है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब होगी.
ये भी पढ़ें-धनबाद: स्टेशन के दक्षिणी छोर पर 9 करोड़ की लागत से बनेगा सबवे, दिसंबर तक मिलने लगेगी यात्रियों को सुविधा
बता दें कि गोड्डा में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है. इन इलाकों से सब्जी अन्य राज्यों में निर्यात होता है, लेकिन इस बारिश ने खेतों में लगी फसल को पूरी तरह खत्म कर दिया है. क्षतिग्रस्त फसल का जायजा लेने विधायक प्रदीप यादव बारिश के दौरान खेतों में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे फसल बीमा के तहत किसानों के नुकसान की भरपाई करें.