गोड्डा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सैदापुर में एक 60 वर्षीय दुकानदार की सरिया से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- पार्टी से लौटने के बाद मेडिकल छात्रा ने दे दी जान, तीन साल पहले हुई थी शादी
दुकानदार से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी का अंदेशा
जानकारी के अनुसार निशिकांत साह अपने दुकान में बीती रात काम कर रहे थे. उसी समय किसी अज्ञात अपराधियों से किसी सामान को लेकर आपसी कहासुनी हुई और इसी बीच सरिया से सिर पर वार कर दिया और उसकी मौत हो गई. जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, ऐसे में कई सवाल उठते हैं. क्या अपराधियों के मन में प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है या फिर प्रशासन ऐसे अपराधिक तत्वों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहा हैं, क्योंकि कुछ दिन पूर्व सिकटिया में एक दुकानदार की मनचलों को सिगरेट नहीं देने पर हत्या हुई थी. वहीं, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.