ETV Bharat / state

अंतरजातीय विवाह किया तो जान के दुश्मन बने घरवाले, प्रेमी जोड़ा न्याय के लिए लगा रहा थाने के चक्कर - गोड्डा में अंतरजातीय विवाह के कारण मारपीट

गोड्डा में एक नवविवाहित प्रेमी युगल के घरवाले जान के दुश्मन बन गए हैं. प्रेमी युगल ने दस महीने पहले दिल्ली भाग कर कोर्ट में अंतरजातीय विवाह किया था. वापस गांव लौटने पर लड़की के घरवाले लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

अंतरजातीय विवाह किया तो जान के दुश्मन बने लोग, प्रेमी जोड़ा न्याय के लिए लगा रहा थाने के चक्कर
नवविवाहित प्रेनी युगल
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:04 AM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के मानिकपुर भगैय्या गांव मे नवविवाहित प्रेमी युगल के लोग जान के दुश्मन बन गए हैं. इसकी जो मूल वजह अंतरजातीय विवाह है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- कंबल घोटाले पर सरयू राय ने रखी ACB जांच की मांग, सरकार ने नहीं दिया कोई स्पष्ट जवाब

भाग के की थी शादी

दरअसल, माणिक भगैय्या गांव के युवक आकाश पासवान ने गांव की ही ममता पंडित के साथ 10 महीने पहले भाग कर शादी कर लिया. दोनों ने दिल्ली में कोर्ट में शादी रचा ली. इसके बाद दो-तीन महीने भटकने के बाद वापस गांव लौट गए. दोनो नवविवाहित प्रेमी युगल का आरोप है कि लड़की के परिवार वाले बराबर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं. मारपीट की वजह अंतरजातीय विवाह है. जिसमें युवक दलित समाज से और लड़की अपेक्षाकृत ऊंची जाति की है. नवविवाहित प्रेमी युगल ने कहा कि इससे पहले उन्होंने मेहरमा थाना में भी इस बात की जानकारी दे चुके है. बावजूद उन्हें हमेशा डर बना रहता है. वहीं दूसरी ओर लड़की के परिवार वाले इसके उलट लड़का पक्ष पर एससी एक्ट के तहत बार-बार फसाएं जाने की बात कह रहे हैं. इसे लेकर दोनो पक्षों के बीच मार पीट भी हो चुकी है.

इस पूरे मामले में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि मारपीट की घटना के दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के मानिकपुर भगैय्या गांव मे नवविवाहित प्रेमी युगल के लोग जान के दुश्मन बन गए हैं. इसकी जो मूल वजह अंतरजातीय विवाह है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- कंबल घोटाले पर सरयू राय ने रखी ACB जांच की मांग, सरकार ने नहीं दिया कोई स्पष्ट जवाब

भाग के की थी शादी

दरअसल, माणिक भगैय्या गांव के युवक आकाश पासवान ने गांव की ही ममता पंडित के साथ 10 महीने पहले भाग कर शादी कर लिया. दोनों ने दिल्ली में कोर्ट में शादी रचा ली. इसके बाद दो-तीन महीने भटकने के बाद वापस गांव लौट गए. दोनो नवविवाहित प्रेमी युगल का आरोप है कि लड़की के परिवार वाले बराबर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं. मारपीट की वजह अंतरजातीय विवाह है. जिसमें युवक दलित समाज से और लड़की अपेक्षाकृत ऊंची जाति की है. नवविवाहित प्रेमी युगल ने कहा कि इससे पहले उन्होंने मेहरमा थाना में भी इस बात की जानकारी दे चुके है. बावजूद उन्हें हमेशा डर बना रहता है. वहीं दूसरी ओर लड़की के परिवार वाले इसके उलट लड़का पक्ष पर एससी एक्ट के तहत बार-बार फसाएं जाने की बात कह रहे हैं. इसे लेकर दोनो पक्षों के बीच मार पीट भी हो चुकी है.

इस पूरे मामले में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि मारपीट की घटना के दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.