गोड्डा: जिले के महगामा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवध सिंह की विरासत को संभालने महागठबंधन ने दीपिका पांडेय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. दीपिका पांडेय सिंह इससे पहले संगठन में जिला अध्यक्ष के रुप में काम कर चुकी हैं. वर्तमान में वह महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव हैं और पहली बार चुनावी अखाड़े में भाग्य आजमा रही हैं.
दीपिका पांडेय पिछले पांच सालों से क्षेत्र में आम लोगों की समस्याओं को लेकर मुखर रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में किसानों और युवाओं की समस्या मुख्य मुद्दा है, जिसे दूर किया जाएगा. महगामा विधानसभा की बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है, लेकिन खेतों को आज तक सिंचाई की सुविधा नहीं मिली, साथ ही यहां पेयजल की समस्या एक बड़ी चुनौती है. दीपिका पांडेय ने बताया कि रोजगार के लिए युवाओं का पलायन अन्य राज्यों में होता है, जबकि एशिया का सबसे बड़ा कोयला खदान इसी महगामा क्षेत्र में है, बावजूद लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- JVM के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने थामा RJD का दामन, बरकट्ठा से होंगे उम्मीदवार
दीपिका पांडेय सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महगामा के वर्तमान विधायक अशोक भगत ने तीन बार जीत हासिल की है, लेकिन उनकी रुचि उन्ही योजनाओं में होती जिसमें कमीशन की संभावना होती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हर तरह की सरकारी योजनाओं में खुल्लम खुल्ला रिश्वत लिए जा रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.