गोड्डाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रावर को गोड्डा के पथरगामा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिला के पथरगामा प्रखंड स्थित माल निस्तरा पंचायत में निर्धारित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम कुछ इस तरह है.
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने रांची आवास से 11.05 बजे निकलेंगे. करीब 11.30 बजे रांची स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से वो गोड्डा के लिए उड़ान भरेंगे. दोपहर करीब 1 बजे उनका हेलीकॉप्टर गोड्डा जिला स्थित पथरगामा के अस्थायी हैलीपेड मुंदरा कोठी स्टेडियम में उतरेगा. इसके बाद वो सड़क मार्ग से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे. इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 3.10 वो पथरगामा के अस्थायी हैलीपेड मुंदरा कोठी स्टेडियम से देवघर हवाई अड्डा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही रात्रि विश्राम देवघर परिसदन में करेंगे.
गोड्डा के पथरगामा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं को आम जनता के समक्ष रखेंगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा निर्मित स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान परिसंपत्ति का वितरण और योजनाओं का लाभ आम जनता को कैसे मिले ये बताएंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. हालांकि पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने खलल जरूर डाला है. लेकिन उपायुक्त जीशान कमर खुद योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर एसपी नाथु सिंह मीणा सक्रिय हैं.
-
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर झारखंड के हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी और वरिष्ठ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जी के आज गोड्डा आगमन हो रहा है। आप सभी गणमान्य जनता से अनुरोध है कि गोड्डा के मुंदर कोटी स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुँचकर सरकार के इस… pic.twitter.com/DBCcrl4hWH
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर झारखंड के हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी और वरिष्ठ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जी के आज गोड्डा आगमन हो रहा है। आप सभी गणमान्य जनता से अनुरोध है कि गोड्डा के मुंदर कोटी स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुँचकर सरकार के इस… pic.twitter.com/DBCcrl4hWH
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) December 8, 2023आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर झारखंड के हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी और वरिष्ठ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जी के आज गोड्डा आगमन हो रहा है। आप सभी गणमान्य जनता से अनुरोध है कि गोड्डा के मुंदर कोटी स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुँचकर सरकार के इस… pic.twitter.com/DBCcrl4hWH
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) December 8, 2023
इन योजनाओं पर रहेगा फोकसः गोड्डा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. उनमें बिरसा आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन कार्ड स्वीकृति, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, धोती साड़ी लुंगी कंबल वितरण के साथ बिजली व पेयजल सर्वसुलभ जैसी प्रमुख कार्यक्रम है.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में निमंत्रण पॉलिटिक्स! सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर विधायक अमित मंडल और प्रदीप यादव आमने-सामने
इसे भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी योजनाओं की सौगात