गोड्डा: जिले के बसंतराय प्रखंड के कैथपुरा गांव की एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में हो गई. ये आशंका जताई जा रही है कि मौत की वजह चमकी बुखार हो सकती है. मौत की खबर के बाद पूरा महकमा हरकत में आ गया. इसके बाद गांव में हेल्थ कैंप लगा दिया गया है.
दरअसल, अब तक 10 बीमार बच्चे चिन्हित हुए हैं, जिन्हें उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है. सभी को पथरगामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कैथपुरा निवासी आरिफ अंसारी की सात वर्षीय पुत्री समीना खातून अचानक बीते शाम को बेहोश हो गयी. जिसे परिजन आनन-फानन में भागलपुर मायागंज हॉस्पिटल ले गए.
ये भी पढ़ें- रोजगार की आस में दी थी जमीन, अब 'जहरीली हवा' के बीच जीवन जीने को मजबूर
जहां इलाज के दौरान मरीज की बिगड़ती हालात को देखते हुए उसे दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाने लगे, उसी दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है कि बच्चे को धूप में न जाने दें. हमेशा पानी पिलाएं, फिलहाल छोटे बच्चों को स्कूल न भेजें, खाली पेट बच्चों को न रखें.
इधर, बच्चे की मां का कहना है कि उन्हें भागलपुर में चिकित्सकों ने मौत की वजह चमकी बुखार बताया. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. रामचंद्र पासवान ने कहा कि ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. ब्लड सैम्पल की जांच रिपोर्ट के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी की जा सकती है.