गोड्डाः जिले की रहने वाले हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत से लोगों में गम और गुस्से का माहौल है. घटना के विरोध में गुरुवार को हजारों की संख्या में लोग कैंडल लेकर सड़क पर उतर आए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही जल्द से जल्द उन्हें सजा ए मौत दिलाने की मांग की. सब नारा लगा रहे थे कि पूजा के कातिल को फांसी दो, हमें न्याय दो.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव पतरातू डैम से बरामद, गोड्डा की है लड़की
गोड्डा की रहने वाली और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत को लोग हत्या करार दे रहे हैं. इसके विरोध में लोगों ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला. इसमें जिले भर के हजारों युवा और महिलाएं शामिल हुईं. लोग घटना से क्षुब्ध थे और सबमें आक्रोश था. लोगों का कहना था कि जब तक शहर की बिटिया के कातिलों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक गोड्डा के लोग शांत नही बैठेंगे. इस तरह की घटना से लोगों में डर है, ऐसे में कोई कैसे अपने बच्चों को घर से बाहर पढ़ने भेजेगा. इससे पहले गोड्डा की लड़की और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा सोमवार को कॉलेज से गायब हो गई. बाद में पतरातू डैम में शव मिला था, यहां उसके हाथ पांव बंधे थे. इससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.