गोड्डा: जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इसके लिए ब्लड बैंक की शुरुआत की गई थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसका उद्घाटना किया था, लेकिन यह ब्लड बैंक अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
गोड्डा में तीन साल पहले ही यह भवन बनकर तैयार हो गया था, तबसे लोगों को इसकी शुरूआत होने की उम्मीद भी जगी थी, लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री ने इस भवन का उद्घाटन 22 दिसंबर 2018 को किया. लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह भी था, लेकिन आजतक ब्लड बैंक की शुरुआत नहीं हो पाई है, जिससे लोगों में नाराजगी है.
ब्लड बैंक को स्वास्थ्य विभाग की स्वीकृति भी मिल गयी है, लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजुद यहां एमडी फिजियो चिकित्सक की पदस्थापना नहीं होने के कारण ब्लड बैंक में ताला लटका हुआ है, जबकि यहां पर सारी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. जिले में रक्त दान शिविर लगाकर रक्त संचय किये जाते हैं, लेकिन ये रक्त संचय के लिए देवघर भेजा जाता है.