गोड्डा: जिले में साध्वी गैंग रेप की घटना को मीडिया में अपेक्षित स्पेस नहीं मिलने से भाजपा विधायक नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा शासन अल्पसंख्यक के घटना को बड़ी कवरेज मिलती थी. लेकिन साध्वी गैंग रेप की वारदात को अपेक्षित स्पेस नहीं मिला.
24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
गोड्डा के बहुचर्चित साध्वी गैंग रेप कांड को लेकर राज्य सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और गोड्डा के सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायक क्रमशः प्रदीप यादव व अमित मंडल ने आरोपी के तुरंत गिरफ्तारी को लेकर आवाज उठाई. वहीं इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गोड्डा पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर दोनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इसे लेकर स्पीडी ट्रायल की बात भी हो रही है. पुलिस की तेज करवाई की सभी तारीफ भी कर रहे है.
ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर का असर, CM ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश
बीजेपी नेता ने लगाया आरोप
गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल इस बात से नाखुश दिखे. उन्होंने कहा इस खबर को जितनी मीडिया कवरेज मिलनी चाहिए, वो नहीं मिली, जबकि अल्पसंख्यक या ईसाई मिशनरीज से जुड़ी घटनाओं को मीडिया में बड़ा स्पेस मिलता है. उन्होंने गोड्डा के ही एक मोब लिंचिंग तबरेज हत्या कांड का उदाहरण भी दिया और कहा कि उस वक्त ये खबर खूब चलाई गई कि भाजपा शासन में अल्पसंख्यक असुरक्षित है.
मीडिया पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप
इसके लिए उन्होंने सीधा मीडिया पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप मढ़ते हुए वर्तमान साध्वी संग गैंग रेप की घटना को हाईलाइट करने की बात कही. साथ सोसाइटी को जागरूक करने की मीडिया को नसीहत भी दे दी. जब उनसे ये पूछा गया की भाजपा की ओर से शिवाय प्रेस सम्मेलन के अलावा क्या किया गया, तो उन्होंने कहा दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गए थे, तो उन्हें मुखर होने की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन उन्होंने यहां भी ये कहा संभव है पुलिस प्रशासन कोरोना का बहाना लगाकर कैंडल मार्च जैसे प्रदर्शन पर रोक लगाए. ऐसे में अब विधायक ही बता सकते हैं कि वे किस स्तर की मीडिया कवरेज की अपेक्षा रखते थे. इस तरह के संवेदनशील मसलों पर जितनी संयम से रिपोर्टिंग की जाए, उसे बेहतर कहा जा सकता है.