गोड्डाः भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में गोड्डा जिले की समस्या को उठाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के उन वादों का क्या हुआ, जिसमें पांच लाख लोगों को रोजगार का वादा किया गया था.
ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीएम सोरेन पर विवादित टिप्पणी, कहा-बुद्धि में अक्षम हैं
विधायक अमित मंडल ने कहा कि महागठबंधन में आपस में सब ठीक-ठाक नहीं है. ये लोग पैसों की बंदरबांट के लिए आपस में लड़ते हैं. इसी कड़ी में झामुमो और कांग्रेस एक दूसरे का पुतला जलाते हैं. इतना ही नहीं विधायक ने आरोप लगाया कि पिछली रघुवर सरकार ने जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी. उसे भी बंद कर दिया गया. इस तरह राज्य प्रगति के उलट और भी पीछे जाएगी.