गोड्डा: जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली एनएच-133 सड़क का स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह जलजमाव और गड्डे है. जिसके कारण ग्रामीण और राहगीर को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.
आवागमन हो गया है बाधित
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-133 को लेकर कुछ दिन पहले जब सांसद निशिकांत दुबे को ग्रामीणों ने पूछा था, तो वे राज्य सरकार के मत्थे ठीकरा फोड़ चलते बने थे. वहीं इसे लेकर स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने एनएच-133 को लेकर सांसद निशिकांत दुबे से करने की बात की थी, लेकिन फिर भी इसका कोई निराकरण नहीं हो सका है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जर्जर सड़क के कारण आवागमन बाधित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में छात्रों के उड़ान पर लगी ब्रेक, सताने लगी है भविष्य की चिंता
जल्द होगी मरम्मत
गोड्डा की उपायुक्त किरण कुमारी पासी का कहना है कि सड़कों की मरम्मत पिछले वर्ष चुनाव की वजह से नहीं हो पायी और अब कोरोना की वजह से सारे काम बाधित हैं, जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा. ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो और वे सुलभता से आवागमन कर सकें.