ETV Bharat / state

झारखंड के इस गांव का इतिहास है स्वर्णिम, चट्टानों पर मिली बुद्धकालीन कलाकृतियां! - Rock artwork

महगामा-बलबड्डा मार्ग पर स्थित बेलनिगढ़ के पास चट्टानों पर उकेरी गई अद्भुत कलाकृति लोगों को बेहद आकर्षित करती है. कोई इन कलाकृतियों को बुद्ध से जोड़कर देखता है, तो कोई इसे विष्णु की तस्वीर मानता है. इतिहासकारों के मिले लिखित साक्ष्य के मुताबिक, सबने इसे बुद्धकालीन प्रतिकृति माना है.

चट्टानों पर मिली बुद्धकालीन कलाकृतियां!
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:06 PM IST

गोड्डा: जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर महगामा-बलबड्डा मार्ग पर स्थित बेलनिगढ़ एक ऐसी जगह है, जो न जाने अपने अतीत के गर्भ में कितनी कहानियां समेटे हुए है. जिला प्रशासन हो या पुरातत्व विभाग किसी ने भी इस स्थल की रखरखाव की सुध नहीं ली. मुख्य मार्ग से महज आधा किलोमीटर अंदर एक बिखरे चट्टाननुमा पहाड़ के इर्द-गिर्द बेलनिगढ़ और अमरसिंहकिता गांव बसे हैं. ऐसा माना जाता है कि बेलनिगढ़ के नाम की जगह बिमलीगढ़ अंकित होने से इसका नाम बेलनिगढ़ में तब्दील हो गया हो.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

दोनों गांव के हर खेतों की जमीन के नीचे अतीत की कई बातें दफन हैं. खुदाई के दौरान इस गांव के लोगों को कई चीजें मिली हैं, जो इस बात को पुख्ता करती हैं कि यहां का प्राचीन इतिहास काफी स्वर्णिम रहा होगा. यहां पर छोटे-छोटे कूप मिले हैं, जिसकी चौड़ाई 2 से 2.5 फीट है. हालांकि ज्यादातर कूप को ग्रामीणों ने दुर्घटना से बचने के लिए ढक दिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड के 31 स्थानों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में मिली पहचान, सौंदर्यीकरण में लगेंगे 2.15 करोड़

पहाड़ की बड़ी-बड़ी चट्टानों में उकेरी गई अद्भुत कलाकृति लोगों को बेहद आकर्षित करती है. इसके बारे में अब भी संशय बना हुआ है. कोई इन कलाकृतियों को बुद्ध से जोड़कर देखता है, तो कोई इसे विष्णु की तस्वीर मानता है. इतिहासकारों के मिले लिखित साक्ष्य के मुताबिक, सबने इसे बुद्धकालीन प्रतिकृति माना है. इतिहासकार निरंजन रॉय चौधरी ने इस स्थल का उल्लेख किया है. गौरतलब है कि उन्होंने झारखंड के संथाल परगना के इतिहास के बारे में काफी कुछ लिखा है. वहीं, संथाल गजेटियर पर काम करने वाले इतिहासकार ओमेली साहब ने भी बेलनिगढ़ का उल्लेख किया है.

गांव के बुजुर्ग की मानें, तो इन पहाड़ों में काफी कुछ छिपा हुआ है. ये कलाकृति स्पष्ट रूप से प्रमाणित करती हैं. मसलन पताल कूप, चौसा खेलने के निशान, कुछ लिखी गई लिपि. अगर इन लिपियों को पढ़ा जाए तो अतीत की कई गुत्थी सुलझ सकती हैं. यहां पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही प्रथा 5 साल पहले खत्म हो गई. मान्यता थी कि यहां गुजरने पर अगर चट्टान पर उकेरे चित्र पर पत्थर न मारा जाए तो राहगीर की तबीयत बिगड़ जाएगी. ये परंपरा सालों साल चलती रही, जिससे कलाकृति का बहुत नुकसान हुआ.

युवा इतिहासकार और संथाल पर शोध कर रहे डॉ रवि रंजन बताते हैं कि ये परंपरा अकबर के मुगल काल से शुरू हुई. इसके साथ ही इस जगह का संबंध मान सिंह से भी जोड़कर देखा जाता है. उन्हीं वंशजों के कारण इस गांव का नाम अमरसिंह है. इसके साथ ही कहते हैं कि मान सिंह के इस गांव से वैवाहिक संबंध रहे हैं. पत्थर मारने की प्रथा उसी समय शुरू हुई. सभी तथ्य चर्चाओं और कुछ लिखित साक्ष्य पर आधारित हैं. जरूरत है इन्हें संरक्षण के साथ सुरक्षा की, जिससे इस अमूल्य धरोहर से काफी कुछ अतीत की बातों पढ़ा जा सके.

गोड्डा: जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर महगामा-बलबड्डा मार्ग पर स्थित बेलनिगढ़ एक ऐसी जगह है, जो न जाने अपने अतीत के गर्भ में कितनी कहानियां समेटे हुए है. जिला प्रशासन हो या पुरातत्व विभाग किसी ने भी इस स्थल की रखरखाव की सुध नहीं ली. मुख्य मार्ग से महज आधा किलोमीटर अंदर एक बिखरे चट्टाननुमा पहाड़ के इर्द-गिर्द बेलनिगढ़ और अमरसिंहकिता गांव बसे हैं. ऐसा माना जाता है कि बेलनिगढ़ के नाम की जगह बिमलीगढ़ अंकित होने से इसका नाम बेलनिगढ़ में तब्दील हो गया हो.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

दोनों गांव के हर खेतों की जमीन के नीचे अतीत की कई बातें दफन हैं. खुदाई के दौरान इस गांव के लोगों को कई चीजें मिली हैं, जो इस बात को पुख्ता करती हैं कि यहां का प्राचीन इतिहास काफी स्वर्णिम रहा होगा. यहां पर छोटे-छोटे कूप मिले हैं, जिसकी चौड़ाई 2 से 2.5 फीट है. हालांकि ज्यादातर कूप को ग्रामीणों ने दुर्घटना से बचने के लिए ढक दिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड के 31 स्थानों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में मिली पहचान, सौंदर्यीकरण में लगेंगे 2.15 करोड़

पहाड़ की बड़ी-बड़ी चट्टानों में उकेरी गई अद्भुत कलाकृति लोगों को बेहद आकर्षित करती है. इसके बारे में अब भी संशय बना हुआ है. कोई इन कलाकृतियों को बुद्ध से जोड़कर देखता है, तो कोई इसे विष्णु की तस्वीर मानता है. इतिहासकारों के मिले लिखित साक्ष्य के मुताबिक, सबने इसे बुद्धकालीन प्रतिकृति माना है. इतिहासकार निरंजन रॉय चौधरी ने इस स्थल का उल्लेख किया है. गौरतलब है कि उन्होंने झारखंड के संथाल परगना के इतिहास के बारे में काफी कुछ लिखा है. वहीं, संथाल गजेटियर पर काम करने वाले इतिहासकार ओमेली साहब ने भी बेलनिगढ़ का उल्लेख किया है.

गांव के बुजुर्ग की मानें, तो इन पहाड़ों में काफी कुछ छिपा हुआ है. ये कलाकृति स्पष्ट रूप से प्रमाणित करती हैं. मसलन पताल कूप, चौसा खेलने के निशान, कुछ लिखी गई लिपि. अगर इन लिपियों को पढ़ा जाए तो अतीत की कई गुत्थी सुलझ सकती हैं. यहां पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही प्रथा 5 साल पहले खत्म हो गई. मान्यता थी कि यहां गुजरने पर अगर चट्टान पर उकेरे चित्र पर पत्थर न मारा जाए तो राहगीर की तबीयत बिगड़ जाएगी. ये परंपरा सालों साल चलती रही, जिससे कलाकृति का बहुत नुकसान हुआ.

युवा इतिहासकार और संथाल पर शोध कर रहे डॉ रवि रंजन बताते हैं कि ये परंपरा अकबर के मुगल काल से शुरू हुई. इसके साथ ही इस जगह का संबंध मान सिंह से भी जोड़कर देखा जाता है. उन्हीं वंशजों के कारण इस गांव का नाम अमरसिंह है. इसके साथ ही कहते हैं कि मान सिंह के इस गांव से वैवाहिक संबंध रहे हैं. पत्थर मारने की प्रथा उसी समय शुरू हुई. सभी तथ्य चर्चाओं और कुछ लिखित साक्ष्य पर आधारित हैं. जरूरत है इन्हें संरक्षण के साथ सुरक्षा की, जिससे इस अमूल्य धरोहर से काफी कुछ अतीत की बातों पढ़ा जा सके.

Intro:गोड्डा के मेहरमा थाना के बाजितपुर में दो मछुआरा समूह के बीच खूनी संघर्ष में 14 घायल।दोनो कर रहे थे तालाब की मछली पर दावा,और फिर हुआ ये संघर्षBody:गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में दो समूहों के बीच हुए विवाद में कुल 14 लोग घायल हो गए।जिसमे कुछ लोगो की हालत गंभीर बनी हुई जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
दरअसल ये दो मछुआरा समूहों के बीच घटित हुआ है।जिसमे दोनो ही पक्ष एक तालाब में डाले गए मछली पर अपनी अपनी दावेदारी कर रहे थे।इसी कड़ी एक सरूप द्वारा बाजितपुर गांव के तालाब में मछली मारने के लिए जाल डाला और फिर दुसरे समूह ने इसका बिरोध किया और फिर दोनों पक्षो के बीच कहा सुनी हुई।और फिर देखते देखतेपुर तालाब परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया और दोनों पक्ष ने परंपरागत हथियार से एक दूसरे पर हमला बोल दिया।और इस खूनी संघर्ष में 14 लीग घायल हो गए जिसे मेहरमा स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।
इधर पुलिस मौके पर पहुच पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई।वही पूरे गांव में इस आपसी लड़ाई की वजह से सन्नाटा पसरा है
Bite-चिकित्सक
Bite-घायलConclusion:इसे समय रहते रोक जाना चाहिए था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.