गोड्डाः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के शिक्षक की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. इसको लेकर शिक्षकों ने कहा कि मौत के लिए प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार है. इसको लेकर उन्होंने आक्रोश जताया है.
इसे भी पढ़ें- चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवान की सड़क हादसे में मौत, कुछ घंटे पहले ही बने थे पिता
गोड्डा में पंचायत चुनाव में ड्यूटी में तैनात आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के शिक्षक की मौत हो गयी. प्रथम चरण की वोटिंग में चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षक की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी शिक्षक प्रवीण सिंह पटेल की चुनाव ड्यूटी पोड़ैयाहाट के 192 संख्या बूथ पर लगी थी. ड्यूटी ले दौरान ही दोपहर में गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
इसके बाद में उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. अन्य साथी शिक्षकों के अनुसार बीमार शिक्षक को काफी देर तक इलाज नहीं मिला, फिर लोगों ने हालत बिगड़ता देखा तो उसे निजी अस्पताल के भर्ती कराया गया. लेकिन इसके बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें तुरंत फिर भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते मे ही शिक्षक की मौत हो गयी. इसके बाद फिर से शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा लाया गया.
यहां बता दें कि शिक्षक प्रवीण सिंह पटेल की शादी पिछले साल ही हुई थी, उनका एक छः माह का बच्चा भी है. इधर घटना के बाद साथी शिक्षकों ने इलाज में हुई लापरवाही के लिए गोड्डा सदर अस्पताल पर आरोप लगाया है. इसके अलावा साधी शिक्षकों ने बूथ पर पसरी अव्यवस्था को भी जिम्मेदार बताया है. इधर प्रवीण सिंह पटेल के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है.