गोड्डाः झारखंड में आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत का एहसास कराने के उद्देश्य सबसे पहले संथाल परगना के गोड्डा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं के साथ साथ बुद्धिजीवी मंच से जुड़े लोगों की बड़ी तादात दिखी. हालिया पंजाब चुनाव के बाद लोगों में उत्साह के मद्देनजर पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर सक्रिय दिख रही है. इसी का प्रमाण है कि गोड्डा के विद्यापति भवन परिसर में सम्मेलन आयोजित कर ये संदेश दिया गया अब झारखंड में केजरीवाल मॉडल ही चलेगा.
इसे भी पढ़ें- पंजाब के बाद झारखंड पर आम आदमी पार्टी की नजर, दिल्ली मॉडल से लड़ेगी चुनाव
गोड्डा में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश संयोजक डीएन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम ही आम आदमी पार्टी है, जहां प्राथमिकता में आम आदमी होगा और यही वजह की सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुझ जैसे आम आदमी को राज्य में संगठन की मजबूती के जिम्मा दिया है. साथ ही कहा कि हमें आदमी से ही नेता चुनना है. पार्टी के उपाध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि आज तक सभी पार्टियां चावल दाल के नाम पर लोगों को ठगती रही है, आम आदमी के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है लेकिन अब जनता जाग चुकी है.
इस सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा गोड्डा से हमने आगाज किया है. इस लोकसभा के गांव-गांव तक हम पहुंच गए हैं. लोगों ने दिल्ली मॉडल देख लिया है, हर किसी को बिजली, पानी, शिक्षा, विकास, रोजगार की जरूरत है और हमारी प्राथमिकता भी यही है. केजरीवाल मॉडल का डंका देश में ही नहीं दुनिया में बज रहा है. ऐसे में हम आने वाले समय में राज्य में सरकार बनाएंगे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हेमकांत ठाकुर, गोड्डा जिला संयोजक सर्वजीत झा समेत पार्टी के राज्य स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.