ETV Bharat / state

गोड्डा में निजी स्कूल के 40 बच्चे हुए बीमार, 5 से 14 साल के हैं सभी - झारखंड समाचार

गोड्डा के एक निजी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब लोगों को पता चला कि स्कूल के हास्टल में रहनेवाले 40 बच्चे बीमार पड़ गए.

बीमार बच्चों का इलाज करते डॉक्टर
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:58 PM IST

गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के मदर टेरेसा स्कूल के होस्टल में रह रहे 40 बच्चे अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत के साथ बेहोश होने लगे. लगातार बच्चों के बीमार होने की संख्या में इजाफा होने के बाद विद्यालय प्रबंधन हरकत में आया. इसके बाद देर शाम 24 बच्चों को सदर अस्पताल में और बाकी बच्चों को सुंदरपहाड़ी के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार विद्यालय निजी स्तर पर एक छोटे से जगह में चलाया जा रहा था. विद्यालय की छत एस्बेस्टस की है और बच्चे जमीन पर ही सोते हैं. वहीं, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 5-7 साल के छोटे बच्चे भीषण गर्मी झेल नहीं पाए. इधर, परिजन किसी और अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बोकारो में कीर्ति झा आजाद के पक्ष में आए सिद्धू, कहा- पूंजीपतियों की चौकीदारी कर रहे PM मोदी

उनका कहना है कि विषाक्त भोजन खाने से बचचे बीमार पड़े हैं. इस पूरे मामले पर विद्यालय की प्राचार्या बच्चों के इलाज के बाद कुछ भी कहने की बात कर रही हैं. वहीं परिजन और छात्र इसे प्रबंधन की लापरवाही मानते हैं. वीडीओ सुमन कुमार सौरव ने कहा पहले बच्चे के स्वस्थ पर ध्यान रखा जा रहा है और विद्यालय प्रबंधन से भी जवाब लिया जाएगा कि इतने काम जगह में बगैर सुविधा के कैसे विद्यालय चलाया जा रहा था.

गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के मदर टेरेसा स्कूल के होस्टल में रह रहे 40 बच्चे अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत के साथ बेहोश होने लगे. लगातार बच्चों के बीमार होने की संख्या में इजाफा होने के बाद विद्यालय प्रबंधन हरकत में आया. इसके बाद देर शाम 24 बच्चों को सदर अस्पताल में और बाकी बच्चों को सुंदरपहाड़ी के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार विद्यालय निजी स्तर पर एक छोटे से जगह में चलाया जा रहा था. विद्यालय की छत एस्बेस्टस की है और बच्चे जमीन पर ही सोते हैं. वहीं, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 5-7 साल के छोटे बच्चे भीषण गर्मी झेल नहीं पाए. इधर, परिजन किसी और अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बोकारो में कीर्ति झा आजाद के पक्ष में आए सिद्धू, कहा- पूंजीपतियों की चौकीदारी कर रहे PM मोदी

उनका कहना है कि विषाक्त भोजन खाने से बचचे बीमार पड़े हैं. इस पूरे मामले पर विद्यालय की प्राचार्या बच्चों के इलाज के बाद कुछ भी कहने की बात कर रही हैं. वहीं परिजन और छात्र इसे प्रबंधन की लापरवाही मानते हैं. वीडीओ सुमन कुमार सौरव ने कहा पहले बच्चे के स्वस्थ पर ध्यान रखा जा रहा है और विद्यालय प्रबंधन से भी जवाब लिया जाएगा कि इतने काम जगह में बगैर सुविधा के कैसे विद्यालय चलाया जा रहा था.

Intro:एक निजी स्कूल में होस्टल 40 बच्चे हुए बीमार,सभी बच्चे 5 से 14 साल के मैच कोहराम


Body:गोड्डा के सुन्दरपहड़ी प्रखंड कद मदर टेरेसा स्कूल के जोसताल में राह रहे बच्चे 40 बच्चे अचानक उल्टी दस्त की शिकायत के साथ बेहोश होने लगे।लगातार बच्चों के बीमार जोन की संख्या में इजाफा होने के बाद विद्यालय प्रबंफन हरकत में आई।इसके उपरांत देर शाम 24 गम्भी बच्चों को सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया गया।वही शेष बच्चों को सुंदरपहाड़ी के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय निजी स्तर पर एक छोटे से जगह में चलाया जा रहा था।विद्यालय की छत एस्बेस्टस की है और बच्चे जमीन पर ही सोते है।वही ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 5-7 साल के छोटे बच्चे भीषण गर्मी को नही झेल पाए और ऊपर छत एस्बेस्टस और अधिक गर्मी से तप रहा होगा जिसे छोटे बच्चे वर्दाश्त नही कर पाए।
तो परिजनों को किसी और भी अनहोनी की आशंका जता रही है,कुछ लीग विषाक्त भोजन की भी बात कर रहे है।लेकि इतना तो सवाल उठ ही रह की इतने छोटे बच्चों को बगैर सुविधा के जिस्टल में कैसे रखा जा रहा था।इस पूरे मामले पर विद्यालय की प्राचार्या बच्चों के इलाज कद बाद कुछ भी कहने की बात कर रही है।वही प्रियजन व छात्र इसे प्रबंधन की लापरवाही मानते है।तो bdo सुमन कुमार सौरव ने कहा पहले बच्चे के स्वस्थ पर ध्यान रखा जा रहा है,और विद्यालय तलब किया जाएगा कि इतने काम जगह में बगैर सुविधा के कैसे विद्यालय चलाया जा रहा था।
bt-प्राचार्य
बात-सुमन सौरव-bdo, गोड्डा
bt-परिजन
bt-क्षेत्र


Conclusion:इस पूरी घटना से पर्दा तब उघेग जब इस घटना जांच के बाद कहानी से पर्दा उठेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.