गोड्डा: जिले में हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कई इलाकों के घरों में न केवल पानी घुस गया है बल्कि लगातार बारिश होने की वजह से जल जमाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं कई भवन धराशायी भी हो रहे है. गोड्डा जिले का 113 साल सबसे पुराना बलबड्डा मध्य विद्यालय का भवन भरभरा कर ढह गया है.
इसे भी पढ़ें: Khunti News: बारिश के बाद जलजमाव से लोग परेशान, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश
कहीं खुशी, कहीं गमः बता दें कि बारिश से जहां एक तरफ किसान खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर आम लोगों को ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है. कई गांव हैं जहां घरों में पानी घुस गया है. लोग जैसे-तैसे इस इंतजार में दिन काट रहे हैं कि शायद कुछ दिनों में पानी घट जाए, लेकिन बारिश फिर शुरू हो जाती है. प्रशासनिक स्तर पर भी जल निकालने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
113 साल पुराना भवन ढहाः इस लगातार बारिश ने मिट्टी के घरों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. बारिश की वजह से गोड्डा जिले का सबसे पुराने बलबड्डा मध्य विद्यालय का भवन कमजोर हो कर भरभरा कर ढह गया. यह भवन 113 साल पुराना था.
बीमारी की आशंकाः ऐसे में आशंका यह है कि ज्यादा दिन जल जमाव होने के कारण बहुत सारी बीमारी उत्पन्न हो सकती है. मौजूदा समय में लोग वायरल फीवर से परेशान हैं और कई घरों में लोग बीमार भी हो रहे हैं. इसको देखते हुए सामान्य प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा को विशेष चौकस रहने की जरूरत है. कई घरों में चूल्हे भी नहीं जल रहे हैं, ऐसे में लोग रुखा सूखा खाकर जीवन जी रहे हैं.