बगोदर, गिरिडीह: बगोदर पश्चिमी पंचायत के जिप सदस्य उम्मीदवार शत्रुधन प्रसाद मंडल को हजारीबाग जिले के गोरहर पुलिस ने मंगलवार को एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने अटका में जीटी रोड जाम कर दिया और मंडल की सकुशल रिहाई की मांग करने लगे. इस पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची एवं उनकी रिहाई के लिए पहल किए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जीटी रोड पर लगा जाम खोला.हालांकि दोपहर 2 बजे तक उनकी रिहाई नहीं हुई थी. मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-राजनीति और कानूनी दांवपेच में बंद पड़ा जामताड़ा का पुराना नगर भवन, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
बताया जाता है कि बगोदर थाना के अटका बाजार में जीटी रोड के किनारे खड़ा सुनील साव नाम का युवक कंटेनर के चपेट में आ गया था. इससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. घटना के बाद भाग रहा कंटेनर एक बस को भी रगड़ते हुए आगे निकल गया. अटका के कुछ लोगों ने कंटेनर का पीछा किया. इसी बीच गोरहर पुल के पास अनियंत्रित होकर कंटेनर पलट गया. इस बीच भीड़ ने कंटेनर ड्राइवर को गाड़ी से खींच लिया. आरोप है कि ड्राइवर से लोग मारपीट करने लगे.
इतना हीं नहीं कंटेनर के ड्राइवर को एक यात्री गाड़ी पर बैठाकर अटका की ओर ले जाने लगे. मौके पर जिप सदस्य उम्मीदवार शत्रुधन प्रसाद मंडल आदि भी पहुंच गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गोरहर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही मौके पर उपस्थित जिप सदस्य के उम्मीदवार शत्रुधन प्रसाद मंडल को गोरहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और साथ ले गई. इधर मारपीट में घायल ड्राइवर को गंभीर स्थिति में हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.