ETV Bharat / state

आपसी विवाद में टांगी से युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - Road jam in Giridih

गिरिडीह में आपसी विवाद में एक युवक की टांगी से हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाना ले गई. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

आपसी विवाद में टांगी से युवक की हत्या
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:51 AM IST

गिरिडीह: डुमरी प्रखंड के मधुबन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने टांगी से प्रहार कर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को आरोपी और शव को अपने कब्जे में लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार चैनपुर पंचायत के डेम्भाबखरी टोला निवासी भुनेश्वर यादव और बेलवाटोंगरी टोला निवासी भागीरथ तुरी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद भागीरथ तुरी ने टांगी से भुनेश्वर यादव पर हमला कर दिया. हमले के बाद भुनेश्वर यादव मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं:- तालाब से मां-बेटे का शव बरामद, पति पर लगा दहेज के लिए हत्या का आरोप

भुनेश्वर यादव पर हमला करने के बाद भागीरथ तुरी थाना पहुंच गया , जहां उसने शिकायत किया कि भुनेश्वर यादव उसके घर में घुसकर मारपीट कर रहा है और घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस दौरान भुनेश्वर यादव की किसी ने हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस भागीरथ तुरी को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची.


ग्रामीणों आरोपी को पुलिस के साथ आता देख भड़क गए और उसे पीटने लगे. इस दौरान घटना की सूचना पाकर डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच चुके थे. एसडीपीओ और पुलिस बल ने ग्रामीणों के कब्जे से उसे छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ें:- सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या, शराब पीने के बाद आपस में ही उलझे थे दो गार्ड

आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी-गिरिडीह पथ को घंटों जाम कर कर मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजे की मांग की. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खत्म किया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जगरनाथ महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से फोन पर बात कर मृतक के परिजनों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने और पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये देने का निर्देश दिया. डुमरी प्रमुख यशोदा देवी ने मृतक की पत्नी को अपनी ओर से तत्काल सहायता के रुप में 10 हजार रुपये दिए.

गिरिडीह: डुमरी प्रखंड के मधुबन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने टांगी से प्रहार कर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को आरोपी और शव को अपने कब्जे में लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार चैनपुर पंचायत के डेम्भाबखरी टोला निवासी भुनेश्वर यादव और बेलवाटोंगरी टोला निवासी भागीरथ तुरी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद भागीरथ तुरी ने टांगी से भुनेश्वर यादव पर हमला कर दिया. हमले के बाद भुनेश्वर यादव मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं:- तालाब से मां-बेटे का शव बरामद, पति पर लगा दहेज के लिए हत्या का आरोप

भुनेश्वर यादव पर हमला करने के बाद भागीरथ तुरी थाना पहुंच गया , जहां उसने शिकायत किया कि भुनेश्वर यादव उसके घर में घुसकर मारपीट कर रहा है और घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस दौरान भुनेश्वर यादव की किसी ने हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस भागीरथ तुरी को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची.


ग्रामीणों आरोपी को पुलिस के साथ आता देख भड़क गए और उसे पीटने लगे. इस दौरान घटना की सूचना पाकर डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच चुके थे. एसडीपीओ और पुलिस बल ने ग्रामीणों के कब्जे से उसे छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया.

इसे भी पढ़ें:- सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या, शराब पीने के बाद आपस में ही उलझे थे दो गार्ड

आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी-गिरिडीह पथ को घंटों जाम कर कर मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजे की मांग की. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खत्म किया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जगरनाथ महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से फोन पर बात कर मृतक के परिजनों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने और पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये देने का निर्देश दिया. डुमरी प्रमुख यशोदा देवी ने मृतक की पत्नी को अपनी ओर से तत्काल सहायता के रुप में 10 हजार रुपये दिए.

Intro:डुमरी ( गिरिडीह ). डुमरी प्रखंड के मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के बेलवाटोंगरी टोला में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने टांगी से प्रहार कर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी और शव को कब्जे में कर थाना ले जाने में ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान आरोपी की पिटाई भी पुलिस के सामने ग्रामीणों ने कर दी. ग्रामीण आरोपी को हवाले करने और मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी-गिरिडीह पथ को जाम कर दिया.Body:करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. बाद में पुलिस द्वारा समझाए जाने पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया. बाद में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो मौके पर पहुंचे और अनुमंडलाधिकारी से फोन पर बात कर मृतक के परिजन को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने और पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रूपये देने का निर्देश दिया. मौके पर पहुंचे डुमरी प्रमुख यशोदा देवी ने मृतक के पत्नी को अपनी ओर से तत्काल सहायता के तौर पर 10 हजार रूपये दिया. सूचना पर आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष छक्कन महतो मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजन को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. पुलिस ने आरोपी के घर के समीप से हत्या में प्रयोग किया गया टांगी बरामद कर लिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर पंचायत के डेम्भाबखरी टोला निवासी भुनेश्वर यादव और बेलवाटोंगरी टोला निवासी भागीरथ तुरी के बीच बेलवाटोंगरी टोला में भागीरथ तुरी के घर के समीप किसी बात पर झगड़ा हुआ. कुछ देर तक झगड़ा होने के बाद दो तीन ग्रामीण भुनेश्वर यादव को वहां से समझा बुझाकर हटा दिया. अभी ग्रामीण भुनेश्वर यादव को कुछ दूर ही लेकर गये थे तभी भागीरथ तुरी हाथ में टांगी लिये उसके पीछे दौड़ा. यह देखकर भुनेश्वर यादव वहां खड़ा हो गया. तभी भागीरथ तुरी भुनेश्वर यादव पर टांगी से प्रहार कर दिया. टांगी के हमले से भुनेश्वर यादव मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गयी. भुनेश्वर यादव के गर्दन और सीने पर टांगी से गहरा जख्म का निशान था.

बताया जाता है कि भुनेश्वर यादव पर टांगी से हमला करने के बाद भागीरथ तुरी टांगी को अपने घर के समीप फेंककर मधुबन थाना चला गया. थाना पहुंचकर उसने शिकायत किया कि भुनेश्वर यादव उसके घर में घुसकर मारपीट कर रहा है और घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है. साथ ही उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस दौरान भुनेश्वर यादव की किसी ने हत्या कर दी है. पुलिस द्वारा भागीरथ तुरी को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची.

Conclusion:ग्रामीण आरोपी को पुलिस के साथ आता देख भड़क गये और भागीरथ को पीटने लगे. इस दौरान घटना की सूचना पाकर डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच चुके थे. एसडीपीओ और पुलिस बल ने ग्रामीणों के कब्जे से उसे छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीण पुलिस से भागीरथ तुरी को सौंपने की मांग करते हुए पुलिस के कब्जे से छीनने का भी प्रयास किया. किसी तरह पुलिस भागीरथ तुरी को भीड़ से निकाला और आनन फानन में एक बाईक में बैठाकर थाना ले गयी. घटनास्थल पर शव के समीप मृतक की पत्नी गुङिया देवी और अन्य परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. मृतक टेम्पो चालक था. उसकी पत्नी गर्भवती है. आरोपी भागीरथ तुरी ठोल बजाने का काम करता है और दस वर्ष पूर्व बेलवाटोंगरी के ही एक व्यक्ति की मधुबन में हत्या करने के आरोप में जेल जा चुका है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक का खेत बेलवाटोंगरी में है और वह खेत में लगे धान की फसल को देखने आया था. इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ.

बाइट 1: जगरनाथ महतो, विधायक
बाइट 2: मृतक के परिजन
बाइट 3: नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.