गिरिडीह: डुमरी प्रखंड के मधुबन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने टांगी से प्रहार कर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को आरोपी और शव को अपने कब्जे में लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार चैनपुर पंचायत के डेम्भाबखरी टोला निवासी भुनेश्वर यादव और बेलवाटोंगरी टोला निवासी भागीरथ तुरी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद भागीरथ तुरी ने टांगी से भुनेश्वर यादव पर हमला कर दिया. हमले के बाद भुनेश्वर यादव मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं:- तालाब से मां-बेटे का शव बरामद, पति पर लगा दहेज के लिए हत्या का आरोप
भुनेश्वर यादव पर हमला करने के बाद भागीरथ तुरी थाना पहुंच गया , जहां उसने शिकायत किया कि भुनेश्वर यादव उसके घर में घुसकर मारपीट कर रहा है और घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस दौरान भुनेश्वर यादव की किसी ने हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस भागीरथ तुरी को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों आरोपी को पुलिस के साथ आता देख भड़क गए और उसे पीटने लगे. इस दौरान घटना की सूचना पाकर डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच चुके थे. एसडीपीओ और पुलिस बल ने ग्रामीणों के कब्जे से उसे छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया.
इसे भी पढ़ें:- सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या, शराब पीने के बाद आपस में ही उलझे थे दो गार्ड
आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी-गिरिडीह पथ को घंटों जाम कर कर मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजे की मांग की. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खत्म किया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जगरनाथ महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से फोन पर बात कर मृतक के परिजनों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने और पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये देने का निर्देश दिया. डुमरी प्रमुख यशोदा देवी ने मृतक की पत्नी को अपनी ओर से तत्काल सहायता के रुप में 10 हजार रुपये दिए.