ETV Bharat / state

Giridih News: भारत भ्रमण पर निकला कर्नाटक का युवक पहुंचा गिरिडीह, कहा-पर्यावरण के प्रति जागरूक करना उदेश्य - Karnatka Youth Traveller Krishn Nayak

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए कर्नाटक का युवक कृष्ण नायक भारत भ्रमण पर निकला हुआ है. कृष्ण पेशे से योग शिक्षक भी है.

Karnatka Youth Traveller Krishn Nayak
भारत भ्रमण पर कर्नाटक का युवक कृष्ण नायक
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 8:35 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: कर्नाटक का युवक भारत भ्रमण पर पैदल निकला है. वह एक मिशन लेकर भ्रमण पर निकला है. उसका मिशन है योग और पर्यावरण संरक्षण के लिए देशवासियों को जागरूक करना. देश के 28 राज्यों में युवक पैदल चलकर इस मिशन से लोगों को अवगत करा रहा है. पैदल यात्रा के दौरान रविवार को वह बगोदर पहुंचा.

ये भी पढ़ें: भारत भ्रमण के दौरान धनबाद पहुंचे कार्तिक, कहा- हमलोग चाइनीज या नेपाली नहीं बल्कि भारतीय हैं

पैदल भारत भ्रमण पर निकले युवक का नाम कृष्ण नायक है तथा वह कर्नाटक के मैसूर अंतर्गत उदबुरू का रहने वाला है. 29 वर्षीय यह युवक भारत भ्रमण पर 10 महीने पूर्व ही निकला है और अबतक 5 हजार किमी का यात्रा तय कर चुका है. ईटीवी भारत से विशेष मुलाकात में युवक ने बताया कि भारत भ्रमण के पीछे का मुख्य उद्देश्य देश की जनता को योग और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करना है.

वैसे युवक योग टीचर भी है. कहा कि योग से शारीरीक और मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है. भागदौड़ की दुनिया में लोग काम और परेशानियों के कारण तनाव से जूझ रहे हैं. ऐसे में वे शारीरीक और मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं. बताया कि उनके द्वारा स्कूल-कॉलेजों एवं हाट-बाजारों में जाकर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाने की अपील की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मैसूर से 16 अक्तूबर 2022 को उनकी यात्रा शुरू हुई थी. यह यात्रा और दो सालों तक चलेगी और 15 हजार किमी और यात्रा तय करनी है. बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलांगना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़ सहित 9 राज्यों में यात्रा तय किया जा चुका है. इन दिनों झारखंड में यात्रा चल रही है.

उन्होंने बताया कि जब वह दो साल का था तभी परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया. दूसरे लोगों ने उसे पाल पोसकर बड़ा किया है. बताया कि बड़ा होने पर वह कमर दर्द, घुटना दर्द आदि बीमारियों से जूझ रहा था. जब लगातार योगा करने लगा तब बीमारी दूर हो गई. इधर बगोदर निवासी मुकेश यादव ने युवक से मुलाकात कर इस मिशन के लिए उसके मनोबल को बढ़ाया है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: कर्नाटक का युवक भारत भ्रमण पर पैदल निकला है. वह एक मिशन लेकर भ्रमण पर निकला है. उसका मिशन है योग और पर्यावरण संरक्षण के लिए देशवासियों को जागरूक करना. देश के 28 राज्यों में युवक पैदल चलकर इस मिशन से लोगों को अवगत करा रहा है. पैदल यात्रा के दौरान रविवार को वह बगोदर पहुंचा.

ये भी पढ़ें: भारत भ्रमण के दौरान धनबाद पहुंचे कार्तिक, कहा- हमलोग चाइनीज या नेपाली नहीं बल्कि भारतीय हैं

पैदल भारत भ्रमण पर निकले युवक का नाम कृष्ण नायक है तथा वह कर्नाटक के मैसूर अंतर्गत उदबुरू का रहने वाला है. 29 वर्षीय यह युवक भारत भ्रमण पर 10 महीने पूर्व ही निकला है और अबतक 5 हजार किमी का यात्रा तय कर चुका है. ईटीवी भारत से विशेष मुलाकात में युवक ने बताया कि भारत भ्रमण के पीछे का मुख्य उद्देश्य देश की जनता को योग और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करना है.

वैसे युवक योग टीचर भी है. कहा कि योग से शारीरीक और मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है. भागदौड़ की दुनिया में लोग काम और परेशानियों के कारण तनाव से जूझ रहे हैं. ऐसे में वे शारीरीक और मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं. बताया कि उनके द्वारा स्कूल-कॉलेजों एवं हाट-बाजारों में जाकर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाने की अपील की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मैसूर से 16 अक्तूबर 2022 को उनकी यात्रा शुरू हुई थी. यह यात्रा और दो सालों तक चलेगी और 15 हजार किमी और यात्रा तय करनी है. बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलांगना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़ सहित 9 राज्यों में यात्रा तय किया जा चुका है. इन दिनों झारखंड में यात्रा चल रही है.

उन्होंने बताया कि जब वह दो साल का था तभी परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया. दूसरे लोगों ने उसे पाल पोसकर बड़ा किया है. बताया कि बड़ा होने पर वह कमर दर्द, घुटना दर्द आदि बीमारियों से जूझ रहा था. जब लगातार योगा करने लगा तब बीमारी दूर हो गई. इधर बगोदर निवासी मुकेश यादव ने युवक से मुलाकात कर इस मिशन के लिए उसके मनोबल को बढ़ाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.