गिरिडीह: कॉमर्शियल माइनिंग समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कोल इंडिया में आगामी 18 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की गई है. इस हड़ताल की सफलता को लेकर बैठक हो रही है. शनिवार को पपरवाटांड में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक हुई. यह बैठक यूनियन के अध्यक्ष तेजलाल मंडल की अध्यक्षता में हुई.
इस बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए गिरिडीह कोलियरी के विभिन्न यूनिट में जाकर श्रमिकों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. वहीं 15 अगस्त की तैयारी पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में तेजलाल मंडल के अलावा कन्हैयालाल शर्मा, सीताराम हांसदा, लखन रवानी, पंचानन प्रसाद, अमरदीप विश्वकर्मा, जानकी पांडेय, श्यामसुंदर बेसरा, रसिक बेसरा, चुड़का बेसरा, रामेश्वर बेसरा, सुदामा तुरी, रतन तुरी, मो सलीम, बिशु टुडू, किशोर राम, दिलीप कुमार मंडल, योगेंद्र झा, दिलीप रजक, गोपाल आदि मौजूद थे.
इसे भी पढे़ें- विश्व आदिवासी दिवस: सरकार की पहल के बाद भी नहीं बदली सूरत, केवल वोट बैंक के लिए किया जाता रहा उपयोग
निर्मल महतो का शहादत दिवस मना
इधर, जेएमएम जिला कार्यालय में शहीद निर्मल महतो की 33वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि शहीद निर्मल महतो की हत्या दमनकारी और शोषण करनेवाली शक्तियों ने कर दी. उनकी हत्या के बाद शोषण और दमन के विरुद्ध लड़ाई और तेज हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा की शहीद निर्मल महतो ने गरीबों, शोषितों और समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई में अपनी शहादत दी थी. आज भी वे हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव महालाल सोरेन, प्रमिला मेहरा, इरशाद अहमद अंसारी, कौलेश्वर सोरेन, दिलीप रजक, संजीव सिन्हा, दिलीप मंडल, अभय सिंह, चांद राशिद, अनवर अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.