गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के बेरगी इलाके में मनरेगा कूप के निर्माण के दौरान एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई है. हादसे के बाद प्रशासन को जानकारी दी गई. मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में दो सगे भाइयों की मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल बेरगी के रहनेवाले दिनों महतो के यहां मनरेगा से कूप की खुदाई के बाद उसमें पत्थर डाले जा रहे थे, इसी दौरान दिनो महतो का पुत्र खुशी महतो कुएं में गिर गया जिसे निकालने के लिए प्रकाश राय, रामू दो तीन लोग कुआं के अंदर उतरे और जख्मी खुशी महतो को निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान प्रकाश राय मजदूर भी कुएं में गिर गया और पत्थर से टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल खुशी महतो को इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
मुआवजे की मांग
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्रकाश के शव को कुएं से बाहर निकालकर मुआवजे की मांग की है. पूरी घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई है. जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.