ETV Bharat / state

गिरिडीह: महिलाओं ने पुल निर्माण कराने को लेकर SDO को सौंपा पत्र, एनएच को जाम करने की दी चेतावनी

गिरिडीह के रंगामाटी पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ प्रेमलता मुर्मू को एक पत्र सौंपा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा है और पुल निर्माण की मांग की. जल्द कार्रवाई के लिए कदम न उठाए जाने पर 5 अक्टूबर को एनएच 2 को जाम करने की चेतावनी भी दी है.

Women submitted letter to SDO for construction of bridge in giridih
महिलाओं ने पासिंग पुल निर्माण कराने को लेकर SDO को सौंपा पत्र
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:49 PM IST

गिरिडीह: जिले के रंगामाटी पंचायत की दर्जनों महिलाएं बुधवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं और पुल निर्माण कराने की मांग को लेकर एसडीओ प्रेमलाता मुर्मू को एक पत्र सौंपा.

एसडीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रंगामाटी पंचायत के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य चल पर है. सड़क के बगल में रेलवे लाइन है, जो गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर है. इस वजह से इस पार से उस पार तक जाने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अगर सड़क के नीचे से पासिंग पुल बना दिया जाता तो लोगों को सड़क के इस पार से उस तक जाने में काफी सुविधा होती. आवेदन में यह भी कहा गया है कि सड़क पर हमेशा गाड़ियां चलती रहती है, जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है.

ये भी पढ़ें-एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ को दी बधाई

महिलाओं ने एसडीएम को दिए गए आवेदन में लिखा है कि इस स्थान पर अंदर पासिंग पुल निर्माण करने को लेकर 27 जनवरी को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई. अगर इस स्थान पर अंदर पासिंग पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो वे लोग बाध्य होकर 5 अक्टूबर को एनएच-2 को जाम करेंगे.

गिरिडीह: जिले के रंगामाटी पंचायत की दर्जनों महिलाएं बुधवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं और पुल निर्माण कराने की मांग को लेकर एसडीओ प्रेमलाता मुर्मू को एक पत्र सौंपा.

एसडीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रंगामाटी पंचायत के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य चल पर है. सड़क के बगल में रेलवे लाइन है, जो गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर है. इस वजह से इस पार से उस पार तक जाने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अगर सड़क के नीचे से पासिंग पुल बना दिया जाता तो लोगों को सड़क के इस पार से उस तक जाने में काफी सुविधा होती. आवेदन में यह भी कहा गया है कि सड़क पर हमेशा गाड़ियां चलती रहती है, जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है.

ये भी पढ़ें-एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ को दी बधाई

महिलाओं ने एसडीएम को दिए गए आवेदन में लिखा है कि इस स्थान पर अंदर पासिंग पुल निर्माण करने को लेकर 27 जनवरी को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई. अगर इस स्थान पर अंदर पासिंग पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो वे लोग बाध्य होकर 5 अक्टूबर को एनएच-2 को जाम करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.