गिरिडीह: जिले के सरिया में एक महिला को गोली मार दी गई है. घटना मंगलवार देर रात की है. जमीन विवाद में गोली मारने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Giridih News: इलाज के क्रम में नवजात की मौत पर हंगामा, क्लिनिक छोड़ भागे चिकित्सक, पुलिस ने कराया लोगों को शांत
महिला को घर में घुसकर मारी गोलीः बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात गोलीबारी की घटना घटी. इस घटना में एक महिला को गोली लगी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि जिस महिला को गोली लगी है वह अपने पति से अलग रहती है. रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला के घर में घुसकर उसे गोली मारी है.
हालत खतरे से बाहरः गोली लगने के बाद घायल अवस्था में महिला को तुरंत स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां महिला का प्राथमिक इलाज किया गया. प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया. जहां आरोग्यम अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया है. फिलहा महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.
पुलिस कर रही छानबीनः पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि जमीन संबंधी मामले को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल आशंका है कि जमीन संबंधी मामले में ही महिला को गोली मारी गयी है. उन्होंने कहा कि घायल महिला के बयान आने के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. बताया कि पति और पत्नी अलग-अलग रहकर अलग-अलग लोगों को जमीन बेचने का मामला भी हो सकता है.