ETV Bharat / state

Giridih Dowry Murder: गिरिडीह की महिला का शव रामगढ़ से बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - झारखंड न्यूज

गिरिडीह की महिला का शव रामगढ़ बरामद होने से इलाके में सनसनी है. शव की शिनाख्त होने के बाद इसको लेकर दहेज हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. 17 जनवरी से गायब महिला का शव शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू थाना क्षेत्र के घाटो जंगल से बरामद हुआ था.

Woman Murder in Giridih In-laws accused of killing for dowry
गिरिडीह में ससुराल वालों पर दहेज महिला की जान लेने का आरोप
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:12 PM IST

जानकारी देते परिजन

जमुआ,गिरिडीहः जिला की एक महिला की हत्या उसके घर से 150 किलोमीटर दूर ले जाकर रामगढ़ जिला में कर दी गयी. विवाहिता की हत्या जलाकर की गई है. शनिवार को शव उसके गांव लाया गया तो इलाके में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों ने दहेज की खातिर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका शबाना (20 वर्ष) देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह चकमंजो गांव की रहने रहने वाली थी. उसका शव शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू थाना क्षेत्र के घाटो जंगल से बरामद हुआ था.

इसे भी पढ़ें- Murder In Lohardaga: लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित कुएं से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

बीवी को बहलाकर ले गया पतिः 17 जनवरी की सुबह 9 बजे के करीब शबाना के घर में उसके पति असलम ने फोन कर बताया कि वह शबाना को लेने खसलोडीह आ रहा है. इस सूचना के बाद घर के सदस्य असलम के लिए खाना बनाने में जुट गए. इसी बीच असलम ने दोबारा अपनी सास की मोबाइल पर फोन पर रास्ता भूल जाने की बात कहकर शबाना को बताई जगह पर भेजने के लिए कहा. घर से निकलने के बाद काफी देर बीत जाने के बाद भी शबाना और असलम घर नहीं आने पर परिवार के सदस्य चिंतित हो गए. इसके बाद परिवार के सदस्यों के द्वारा शबाना के पिता कलीम को मामले की जानकारी दी गयी.

दोपहर 1 बजे के बाद बंद हो गया शबाना का फोनः बेंगलुरू में रहकर मजदूरी करने वाले शबाना के पिता कलीम ने 1 बजे शबाना को कॉल किया तो शबाना का फोन दूसरे व्यक्ति ने उठाकर कहा कि 5 मिनट में करता हूं कहकर फोन काट दिया. इसके बाद शबाना का नंबर स्वीच ऑफ हो गया. इसके बाद शबाना के पति असलम को फोन करने पर शबाना के उसके साथ नहीं होने और एक दिन में वापस लौटने का आश्वासन भी दिया गया.

रामगढ़ के जंगल में मिली शबाना की लाशः शबाना के गायब होने और पति असलन के द्वारा लौट आने की बात कहने के बाद भी परिजन लगातार उसकी तलाश करते रहे. इस बीच स्थानीय पुलिस ने परिजनों को बताया कि रामगढ़ स्थित घाटो में शबाना का मोबाइल स्वीच ऑफ हुआ है. इधर शुक्रवार को रामगढ़ जिला में घाटो के जंगल से एक महिला का शव बरामदगी की सूचना सामने आई तो परिजन वहां पहुंचकर शव की पहचान की. इसको लेकर परिजनों का कहना है कि दहेज के लिए शबाना को गिरिडीह से घाटो ले जाकर मारा है.

शादी के बाद अच्छे नहीं थे पति-पत्नी के रिश्तेः शबाना की मां समीना ने बताया कि 2021 में उसकी बेटी शबाना का निकाह जमुआ थाना क्षेत्र के मधवा गांव निवासी असलम उर्फ सोनू के साथ हुआ. असलम रामगढ़ के घाटो में एक निजी कंपनी में काम करता है. शादी के बाद से लगातार उसका शबाना के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था वो कभी कभार ही अपनी बीवी से मिलने आता था. इस मामले को लेकर 15 दिन पहले शबाना के पति असलम उसे साथ में रखने का दवाब बनाया गया था.

दो लड़की लापताः दूसरी तरफ गिरिडीह शहर स्थित स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग लड़की लापता हो गई है. दोनों लड़की मुफ्फसिल थाना इलाके के अलग अलग गांव की है. 17 जनवरी से लापता दोनों लड़की के परिजनों ने पुलिस पास शिकायत की है. मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी है लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चला है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और इंस्पेक्टर विनय राम की अगुवाई में अलग अलग जगह छापेमारी भी की जा रही है. वहीं टेक्निकल टीम भी उनका सुराग ढूंढ़ रही है.

जानकारी देते परिजन

जमुआ,गिरिडीहः जिला की एक महिला की हत्या उसके घर से 150 किलोमीटर दूर ले जाकर रामगढ़ जिला में कर दी गयी. विवाहिता की हत्या जलाकर की गई है. शनिवार को शव उसके गांव लाया गया तो इलाके में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों ने दहेज की खातिर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका शबाना (20 वर्ष) देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह चकमंजो गांव की रहने रहने वाली थी. उसका शव शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू थाना क्षेत्र के घाटो जंगल से बरामद हुआ था.

इसे भी पढ़ें- Murder In Lohardaga: लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र स्थित कुएं से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

बीवी को बहलाकर ले गया पतिः 17 जनवरी की सुबह 9 बजे के करीब शबाना के घर में उसके पति असलम ने फोन कर बताया कि वह शबाना को लेने खसलोडीह आ रहा है. इस सूचना के बाद घर के सदस्य असलम के लिए खाना बनाने में जुट गए. इसी बीच असलम ने दोबारा अपनी सास की मोबाइल पर फोन पर रास्ता भूल जाने की बात कहकर शबाना को बताई जगह पर भेजने के लिए कहा. घर से निकलने के बाद काफी देर बीत जाने के बाद भी शबाना और असलम घर नहीं आने पर परिवार के सदस्य चिंतित हो गए. इसके बाद परिवार के सदस्यों के द्वारा शबाना के पिता कलीम को मामले की जानकारी दी गयी.

दोपहर 1 बजे के बाद बंद हो गया शबाना का फोनः बेंगलुरू में रहकर मजदूरी करने वाले शबाना के पिता कलीम ने 1 बजे शबाना को कॉल किया तो शबाना का फोन दूसरे व्यक्ति ने उठाकर कहा कि 5 मिनट में करता हूं कहकर फोन काट दिया. इसके बाद शबाना का नंबर स्वीच ऑफ हो गया. इसके बाद शबाना के पति असलम को फोन करने पर शबाना के उसके साथ नहीं होने और एक दिन में वापस लौटने का आश्वासन भी दिया गया.

रामगढ़ के जंगल में मिली शबाना की लाशः शबाना के गायब होने और पति असलन के द्वारा लौट आने की बात कहने के बाद भी परिजन लगातार उसकी तलाश करते रहे. इस बीच स्थानीय पुलिस ने परिजनों को बताया कि रामगढ़ स्थित घाटो में शबाना का मोबाइल स्वीच ऑफ हुआ है. इधर शुक्रवार को रामगढ़ जिला में घाटो के जंगल से एक महिला का शव बरामदगी की सूचना सामने आई तो परिजन वहां पहुंचकर शव की पहचान की. इसको लेकर परिजनों का कहना है कि दहेज के लिए शबाना को गिरिडीह से घाटो ले जाकर मारा है.

शादी के बाद अच्छे नहीं थे पति-पत्नी के रिश्तेः शबाना की मां समीना ने बताया कि 2021 में उसकी बेटी शबाना का निकाह जमुआ थाना क्षेत्र के मधवा गांव निवासी असलम उर्फ सोनू के साथ हुआ. असलम रामगढ़ के घाटो में एक निजी कंपनी में काम करता है. शादी के बाद से लगातार उसका शबाना के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था वो कभी कभार ही अपनी बीवी से मिलने आता था. इस मामले को लेकर 15 दिन पहले शबाना के पति असलम उसे साथ में रखने का दवाब बनाया गया था.

दो लड़की लापताः दूसरी तरफ गिरिडीह शहर स्थित स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग लड़की लापता हो गई है. दोनों लड़की मुफ्फसिल थाना इलाके के अलग अलग गांव की है. 17 जनवरी से लापता दोनों लड़की के परिजनों ने पुलिस पास शिकायत की है. मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी है लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चला है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और इंस्पेक्टर विनय राम की अगुवाई में अलग अलग जगह छापेमारी भी की जा रही है. वहीं टेक्निकल टीम भी उनका सुराग ढूंढ़ रही है.

Last Updated : Jan 22, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.