गिरिडीहः जिले के पचंबा थाना क्षेत्र से गायब एक युवती को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बरामद कर गिरिडीह ले आई है. इसके साथ ही युवती को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने के आरोप में प्रतापगढ़ निवासी सूरज यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की बरामदी मोबाइल लॉकेशन के आधार पर की गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: मजदूर दीपक भुइयां 15 दिनों से है लापता, परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार
काफी खोजबीन के बाद युवती बरामद
जिले में 10 मार्च को युवती अपने घर से पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पचंबा थाना में मामले को लेकर शिकायत की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तफ्तीश में जुट गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवती यूपी के प्रतापगढ़ में है. इसके बाद पचंबा थाना से एक पुलिस टीम यूपी प्रतापगढ़ गई और प्रतापगढ़ पुलिस के सहयोग से युवती को बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
महिला से मोबाइल की छिनतई
रविवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के नटराज चौक और टॉवर चौक के बीच महिला के हाथ से बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल झपट्टा मारकर छिन लिया और फरार हो गए. अपराधियों ने जिस महिला से मोबाइल छिना है, वह न्यू बरगंडा सर्कस मैदान के निकट की रहने वाली सुलेखा कुमारी है.