ETV Bharat / state

गिरिडीह में ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत, दो लोग घायल - गिरिडीह में महिला की मौत

गिरिडीह जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के बेरहा सुईयाडीह के समीप ट्रैक्टर की चापेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में एक किशोर सहित दो लोग घायल हो गए.

Woman dies after being hit by tractor in Giridih
गिरिडीह में ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:58 PM IST

गिरिडीह: जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के बेरहा सुईयाडीह के समीप ट्रैक्टर की चापेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. पुलिस ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना ले गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेरहा सुइयांडीहा निवासी जगदीश रजक अपनी पत्नी कुसमी देवी और भतीजा के साथ मझलाडीह मे लगे साप्ताहिक बाजार से लौट रहा था. इसी क्रम में बालू लाद कर डुमरी की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला कुसमी देवी की मौके पर मौत हो गई और जगदीश रजक और उसका भतीजा भी मामूली रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से कुछ दूर में ट्रैक्टर छोड़ भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया. वहीं, घायलों को उपचार के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर में नंबर अंकित नहीं था. थाना पहुंचने के बाद ट्रैक्टर में नबर प्रिंट किया गया कागज चिपका दिया गया है. बता दें कि एनजीटी ने 15 अक्टूबर तक किसी भी घाट से बालू के उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके बाबजूद भी कई ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा अपने ट्रैकर में बिना नंबर अंकित कराए धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है. ट्रैक्टर मालिकों द्वारा प्रशासन की नजरों में धूल झोंकने के लिए अपने ट्रैक्टर में नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई है. थाने में ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

गिरिडीह: जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के बेरहा सुईयाडीह के समीप ट्रैक्टर की चापेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. पुलिस ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना ले गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेरहा सुइयांडीहा निवासी जगदीश रजक अपनी पत्नी कुसमी देवी और भतीजा के साथ मझलाडीह मे लगे साप्ताहिक बाजार से लौट रहा था. इसी क्रम में बालू लाद कर डुमरी की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला कुसमी देवी की मौके पर मौत हो गई और जगदीश रजक और उसका भतीजा भी मामूली रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से कुछ दूर में ट्रैक्टर छोड़ भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया. वहीं, घायलों को उपचार के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर में नंबर अंकित नहीं था. थाना पहुंचने के बाद ट्रैक्टर में नबर प्रिंट किया गया कागज चिपका दिया गया है. बता दें कि एनजीटी ने 15 अक्टूबर तक किसी भी घाट से बालू के उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके बाबजूद भी कई ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा अपने ट्रैकर में बिना नंबर अंकित कराए धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है. ट्रैक्टर मालिकों द्वारा प्रशासन की नजरों में धूल झोंकने के लिए अपने ट्रैक्टर में नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई है. थाने में ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.