गिरिडीहः अहिल्यापुर थाना इलाके के कोयरीडीह गांव में एक 35 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गई. मायके वालों को घटना की सूचना एक दिन बाद दी गई. जिसके बाद मायके वालों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
कोयरीडीह निवासी हनीफ मियां की 35 वर्षीय पत्नी गुलशन बानो की बुधवार को जलने से मौत हो गई. जिसकी सूचना जामताड़ा जिले में रह रहे मृतका के मायकेवालों को गुरूवार को मिली. जिसके बाद मृतका के पिता नौशाद मियां ने पुलिस को सूचित किया और हनीफ पर गुलशन की हत्या का आरोप लगाया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं, मृतका के पिता ने हनीफ के माता पिता पर भी गुलशन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 16 साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. कुछ महीने पहले एक बाइक भी दामाद को दिया गया था. उन्होंने कहा कि गुलशन को उसके ससुराल वालों ने जला के मार डाला.
वहीं, थाना प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल मृतका के ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मृतका के परिजनों के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.