ETV Bharat / state

गिरिडीहः विवाहिता की जलने से हुई मौत, मायकेवालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - महिला की जलने से हुई मौत

गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके के कोयरीडीह गांव में एक 35 साल की विवाहित महिला की जलने से मौत हो गई. मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने उसके पति और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

woman died due to burn in Giridih
महिला की जलने से हुई मौत
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 9:46 AM IST

गिरिडीहः अहिल्यापुर थाना इलाके के कोयरीडीह गांव में एक 35 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गई. मायके वालों को घटना की सूचना एक दिन बाद दी गई. जिसके बाद मायके वालों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
कोयरीडीह निवासी हनीफ मियां की 35 वर्षीय पत्नी गुलशन बानो की बुधवार को जलने से मौत हो गई. जिसकी सूचना जामताड़ा जिले में रह रहे मृतका के मायकेवालों को गुरूवार को मिली. जिसके बाद मृतका के पिता नौशाद मियां ने पुलिस को सूचित किया और हनीफ पर गुलशन की हत्या का आरोप लगाया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


वहीं, मृतका के पिता ने हनीफ के माता पिता पर भी गुलशन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 16 साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. कुछ महीने पहले एक बाइक भी दामाद को दिया गया था. उन्होंने कहा कि गुलशन को उसके ससुराल वालों ने जला के मार डाला.

ये भी पढ़ें-स्लिम बेटी ने रचाई हिंदू लड़के से शादी, डेढ़ साल बाद मायकेवालों ने बेटी की 8 महीने की बच्ची पर किया चाकू से वार


वहीं, थाना प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल मृतका के ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मृतका के परिजनों के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

गिरिडीहः अहिल्यापुर थाना इलाके के कोयरीडीह गांव में एक 35 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गई. मायके वालों को घटना की सूचना एक दिन बाद दी गई. जिसके बाद मायके वालों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
कोयरीडीह निवासी हनीफ मियां की 35 वर्षीय पत्नी गुलशन बानो की बुधवार को जलने से मौत हो गई. जिसकी सूचना जामताड़ा जिले में रह रहे मृतका के मायकेवालों को गुरूवार को मिली. जिसके बाद मृतका के पिता नौशाद मियां ने पुलिस को सूचित किया और हनीफ पर गुलशन की हत्या का आरोप लगाया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


वहीं, मृतका के पिता ने हनीफ के माता पिता पर भी गुलशन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 16 साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. कुछ महीने पहले एक बाइक भी दामाद को दिया गया था. उन्होंने कहा कि गुलशन को उसके ससुराल वालों ने जला के मार डाला.

ये भी पढ़ें-स्लिम बेटी ने रचाई हिंदू लड़के से शादी, डेढ़ साल बाद मायकेवालों ने बेटी की 8 महीने की बच्ची पर किया चाकू से वार


वहीं, थाना प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल मृतका के ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मृतका के परिजनों के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Intro:गिरिडीह. अहिल्यापुर थाना इलाके के कोयरीडीह गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गयी. मृतका कोयरीडीह निवासी हनीफ मियां की 35 वर्षीय पत्नी गुलशन बीबी है. गुलशन की बीबी की मौत बुधवार को ही हो गयी. हालांकि मौत की जानकारी मृतका के मायकेवालों को गुरूवार को लगी. जिसके बाद उसके मायकेवाले जामताड़ा जिले से पहुंचे और गुलशन की मौत को हत्या बताया. Body:वहीं घटना की सूचना मिलते ही अहिल्यापुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान मृतका के पिता नौशाद मियां ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना दी गयी की गुलशन जल गयी है. इस सूचना पर वे अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ कोयरीडीह पहुंचे. कोयरीडीह पहुंचने के बाद मृतका के पति हनीफ व ससुराल के अन्य सदस्यों ने कहा कि गुलशन को इलाज के लिये धनबाद ले गये हैं. नौशाद का कहना है कि वे धनबाद गये तो पुन: फोन पर खबर दी गयी की गुलशन को लेकर रांची आ गये हैं. इसके बाद रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर पुन: फोन से संपर्क किया गया तो गुलशन के ससुरालवालों ने कहा कि गुलशन की मौत हो गयी है और उसे घर ले आये हैं. इस सूचना पर वे कोयरीडीह पहुंचे. नौशाद का कहना है कि 16 साल पहले ही उसकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. कुछ माह पूर्व एक बाइक भी दामाद को दिये थे. कहा कि उसकी बेटी को जलाकर मारा गया है.Conclusion:
हत्या की प्राथमिकी दर्ज : थाना प्रभारी
इस संदर्भ में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि गुलशन की मौत के पीछे परिजन हत्या को कारण बता रहे हैं. परिजनों के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.