गिरिडीहः शहर में एक विधवा ने आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम सपना कुमारी था जो नगर थाना इलाके के नगीना सिंह रोड की रहने वाली थी. घटना की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस घटना के पीछे मृतका के परिजन कोरोना का डर बता रहे हैं. मृतका की मां राजकुमारी देवी का कहना है कि सपना की तबीयत पिछले तीन दिनों से खराब चल रही थी. मंगलवार को उसे डॉक्टर के पास भेजा गया था. डॉक्टर से दिखा कर आयी तो कहने लगी कि दवा मिली है अब ब्लड सैंपल देना है.
ये भी पढ़ें-व्यक्ति ने की आत्महत्या, सदमे में पत्नी ने भी उसी फंदे से लटककर की जान देने की कोशिश
कोरोना का हुआ था शक
मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने कहा था की डॉक्टर साहब ने कहा है कि हो सकता है कि कोरोना हो, इस बात से वह डर गई थी. हालांकि सभी ने उसे समझाया कि डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना की जांच होगी तभी कुछ साफ होगा. यह भी कहा था कि कोरोना से जान नहीं जाती है सब ठीक हो जा रहे हैं. इसके बाद भी उसके मन से डर नहीं निकल रहा था.
महिला की मां राजकुमारी देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह उसकी बेटी काफी देर तक नहीं उठी. जब वह बेटी को उठाने उसके कमरे में गयी तो देखा कि उसने आत्महत्या कर ली है.
क्या कहती है पुलिस
इधर जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है 10 वर्ष पहले सपना के पति ने भी आत्महत्या की थी. वहीं, सपना बीमार चल रही थी और घर की माली हालत भी सही नहीं है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि बीमारी और आर्थिक तंगी ही मौत की वजह है.