गिरिडीहः जिले में एक आदिवासी महिला की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलगुंदा पंचायत के भलुवाही गांव की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-सड़क पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
भलुवाही गांव के मथुरा सोरेन की पत्नी मनोदी देवी की हत्या की सूचना पर रविवार की देर शाम को पुलिस पदाधिकारी आरआर पांडेय गांव पहुंचे. पुलिस शव कब्जे में लेकर थाने पहुंची. अब पुलिस इस मामले में मृतका के पति से पूछताछ कर रही है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि मथुरा सोरेन ने पूछताछ में बताया है कि रविवार को काम पर गया था, जब घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी आंगन में पड़ी है. मनोदी की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसने इसकी जानकारी मुखिया भागीरथ मंडल को दी और मुखिया ने पुलिस को सूचना दी. मथुरा सोरेन ने बताया कि मनोदी उसकी दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी मर चुकी है. उससे एक लड़का है जो बाहर काम करता है. उसकी दो बेटी भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है. मथुरा का कहना है कि उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इधर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि हत्या किस परिस्थिति में की गई है, इसकी जांच की जा रही है.