गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड की एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने इसे लेकर तिसरी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. एफआईआर के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से महिला परेशान है और सोमवार को इसकी शिकायत एसपी से की है. महिला का कहना है कि तिसरी पुलिस इस मामले पर गंभीर नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीहः कंप्यूटर दुकान में चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान भी बरामद
क्या है आरोप
महिला ने बताया कि उसका ससुर उसके साथ अक्सर गलत हरकत करता है. इसकी शिकायत उसने पति से की, तो पति ने भी उसके साथ मारपीट की. बार-बार गलत हरकत होने से वह परेशान होकर दो महीना पहले तिसरी थाना पहुंची. थाने में भी उसकी शिकायत नहीं ली गई. तीन-चार बार थाने पहुंचने पर उसके आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सास-ससुर-भैसुर ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने कहा कि उसके ससुरालवाले फरार हैं और तिसरी पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर रही.