ETV Bharat / state

सड़क पर मिला मिला मोबाइल, चौकीदार लापता, अपहरण की आशंका - रांची न्यूज

गिरिडीह का एक चौकीदार लापता हो गया है. चौकीदार के गायब होने के बाद से पुलिस परेशान है. पुलिस अपहरण के बिंदू को ध्यान रखते हुए जांच में जुटी है.

Watchman Rahul Yadav missing in Giridih, fear of kidnapping
Watchman Rahul Yadav missing in Giridih, fear of kidnapping
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 4:10 PM IST

गिरिडीह: तिसरी थाना का एक चौकीदार शुक्रवार की सुबह से लापता है. लापता चौकीदार राहुल यादव का मोबाइल शुक्रवार को ही तिसरी-चंदौरी मार्ग पर मिला है. इसके बाद से परिजन, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस भी परेशान है. लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. पुलिस भी अपहरण समेत अन्य बिंदू पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सेप्टिक टैंक में मिला पांच दिनों से लापता छह साल के बच्चे का शव, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप

बताया जाता है कि तिसरी निवासी राहुल यादव हर दिन की भांति शुक्रवार की सुबह मॉर्निग वाक के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा. कई घंटा गुजरने के बाद भी जब राहुल घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और खोज खबर लेना शुरू कर दिया. घरवालों ने तिसरी थाना को खबर दी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

मामले से एसपी दीपक शर्मा को अभी अवगत कराया गया. एसपी के निर्देश पर खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो ने खुद ही जांच आरम्भ की. जहां क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. वहीं खोजी कुत्ते की सहायता ली गई. शनिवार की दोपहर तक चौकीदार का कुछ भी पता नहीं चला था.

शराब माफियाओं पर शक: इधर राहुल के गायब होने के बाद से शराब माफिया शक के दायरे में हैं. बताया जाता है कि झारखंड से बिहार तक शराब की तस्करी में चौकीदार अड़ंगा बन गया था. इस चौकीदार के कारण शराब तस्करों पर लगातार शामत आ रही थी. ऐसे में ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल की गुमसुदगी में कहीं शराब माफियाओं का हाथ तो नहीं है.

सामाजिक युवक है राहुल: इधर यह भी बताया जाता है कि राहुल यादव सामाजिक व्यक्ति है. समाज के कार्यों में बढ़ चढ़ कर वह शामिल होता है. वह अच्छा खिलाड़ी भी है ऐसे में राहुल की लोकप्रियता भी क्षेत्र में है, यही कारण है कि राहुल को खोजने दर्जनों युवक जंगल में उतर गए.

खोजबीन जारी: एसडीपीओ: खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि चौकीदार राहुल यादव लापता है. किस परिस्थिति में लापता हुआ है इसकी जांच हो रही है. पूरा प्रयास है कि वह जल्द से जल्द सकुशल मिल जाए.

गिरिडीह: तिसरी थाना का एक चौकीदार शुक्रवार की सुबह से लापता है. लापता चौकीदार राहुल यादव का मोबाइल शुक्रवार को ही तिसरी-चंदौरी मार्ग पर मिला है. इसके बाद से परिजन, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस भी परेशान है. लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. पुलिस भी अपहरण समेत अन्य बिंदू पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सेप्टिक टैंक में मिला पांच दिनों से लापता छह साल के बच्चे का शव, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप

बताया जाता है कि तिसरी निवासी राहुल यादव हर दिन की भांति शुक्रवार की सुबह मॉर्निग वाक के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा. कई घंटा गुजरने के बाद भी जब राहुल घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और खोज खबर लेना शुरू कर दिया. घरवालों ने तिसरी थाना को खबर दी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

मामले से एसपी दीपक शर्मा को अभी अवगत कराया गया. एसपी के निर्देश पर खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो ने खुद ही जांच आरम्भ की. जहां क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. वहीं खोजी कुत्ते की सहायता ली गई. शनिवार की दोपहर तक चौकीदार का कुछ भी पता नहीं चला था.

शराब माफियाओं पर शक: इधर राहुल के गायब होने के बाद से शराब माफिया शक के दायरे में हैं. बताया जाता है कि झारखंड से बिहार तक शराब की तस्करी में चौकीदार अड़ंगा बन गया था. इस चौकीदार के कारण शराब तस्करों पर लगातार शामत आ रही थी. ऐसे में ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल की गुमसुदगी में कहीं शराब माफियाओं का हाथ तो नहीं है.

सामाजिक युवक है राहुल: इधर यह भी बताया जाता है कि राहुल यादव सामाजिक व्यक्ति है. समाज के कार्यों में बढ़ चढ़ कर वह शामिल होता है. वह अच्छा खिलाड़ी भी है ऐसे में राहुल की लोकप्रियता भी क्षेत्र में है, यही कारण है कि राहुल को खोजने दर्जनों युवक जंगल में उतर गए.

खोजबीन जारी: एसडीपीओ: खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि चौकीदार राहुल यादव लापता है. किस परिस्थिति में लापता हुआ है इसकी जांच हो रही है. पूरा प्रयास है कि वह जल्द से जल्द सकुशल मिल जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.