गिरिडीहः जिले में विश्वकर्मा पूजा की धूम रही. रविवार की देर रात तक पूजा अर्चना का दौर चलता रहा. रात में कई स्थानों पर भक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सीसीएल गिरिडीह एरिया में भी पूजा का भव्य आयोजन हुआ. गिरिडीह ओपेनकास्ट माइंस, कबरीबाद, सबस्टेशन, पपरवाटांड समेत कई स्थानों पर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित हुई. इस दौरान सीसीएल के महाप्रबंधक बासब चौधरी अलग ही अंदाज में दिखे.
ये भी पढ़ेंः Giridih News: देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की हो रही पूजा, बगोदर में 60 सालों से हो रहा है विशेष आयोजन
पूजा के दौरान भगवान का दर्शन करने व प्रसाद लेने आये आस-पास गरीब बच्चों के साथ वे पूरी तरह घुलमिल गए. बच्चों के साथ बैठकर खूब बात की तो मन में है विस्वास पूरा है विस्वास गीत गाया. जीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यहां बता दें कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी सामाजिक कार्यों में प्रति विशेष रूचि रखते हैं. इस बार इनका वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
विधायक ने किया विश्वकर्मा मंदिर का भूमि पूजनः दूसरी तरफ विश्वकर्मा पूजा के दिन सदर विधायक सुदिव्य ने चैताडीह के कमरसाली में विश्वकर्मा भगवान का मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया. यहां मंदिर वाली जमीन पर जन सुविधा बहाल करने हेतु एक सामुदायिक भवन, एक किचन, शौचालय एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण का शिलान्यास किया. यह योजना विधायक निधि से किया जाएगा. यहां एक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में इस स्थान को विश्वकर्मा धाम के नाम से पुकारा जाएगा. साथ ही इस मंदिर प्रांगण में गरीब परिवारों के शादी विवाह की सुविधा भी बहाल की जाएगी. यहां मौके पर विश्वकर्मा समाज से जिलाध्यक्ष विनोद राणा, देवकी राणा, सुनील राणा, गोपाल शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, सुनील भूषण, मनोज राणा, रामचंद्र दास, अशोक रजक समेत कई लोग मौजूद थे. इसी तरह रविवार की रात को पपरवाटांड में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जो सोमवार की सुबह तक चलता रहा.