गांडेय, गिरिडीहः जिले के गांडेय क्षेत्र के उपभोक्ता इन दिनों अत्यधिक बिजली बिल आने से परेशान हैं. ग्रामीणों ने विभाग द्वारा अत्यधिक बिल भेजे जाने का विरोध किया है. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों से बिल में सुधार करने की मांग की है. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बिजली विभाग के कर्मी पर मनमाने तरीके से बिल निकालने का आरोप लगाया है. इधर, पूरे मामले पर भाकपा माले ने आपत्ति जताते हुए विभाग से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. बिल में सुधार नहीं करने पर भाकपा माले के नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये भी पढे़ं-गिरिडीह में बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गए 24 लोग, 4.20 लाख वसूला गया जुर्माना
विभाग ने ग्रामीणों को 20 से 25 हजार रुपए का थमाया बिलः मामला जिले के गांडेय प्रखंड के भोगतिया लोहारी गांव का है. यहां ग्रामीण अत्यधिक बिजली बिल आने से परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा मनमाने तरीके से एक हजार यूनिट बिजली का खपत दिखाते हुए कई ग्रामीणों को 20-22 हजार रुपए का बिल थमा दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि पांच माह के अंदर 20 हजार से अधिक का बिल भेजा गया है, जो सही नहीं है. इस संबंध में ग्रामीणों का आरोप है कि मीटर रीडर के द्वारा ग्रामीणों से पैसे की मांग की गई थी. जिन लोगों ने मीटर रीडर को पैसे दिए उनका बिल कम आया है. वहीं जिन्होंने पैसे नहीं दिए थे, उनके नाम अत्यधिक बिल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग की है. साथ ही बिल में सुधार कर भेजने की मांग की गई है.
भाकपा माले नेता ने दी आंदोलन की चेतावनीः इधर, जब इस मामले की जानकारी भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव को हुई तो उन्होंने संज्ञान लिया. माले नेता ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मामले की जांच करते हुए आवश्यक पहल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी मामले की जांच कर बिल में सुधार करने करने के लिए आवश्यक पहल करें.उन्होंने कहा कि मनमाने तरीके से ग्रामीणों के नाम इतना अधिक बिल भेजा जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों के बिल में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.