गिरिडीहः जिला में एक क्रशर में काम के दौरान करंट लगने से युवक की मौत (worker died due to electrocution) हो गई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station) के जमबाद स्थित शिवम फैक्ट्री स्लेक क्रशर की है. मृतक इसी थाना इलाके के खंडीहा निवासी 22 वर्षीय साजन कुमार दास था. उसकी मौत को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार रात जमकर हंगामा किया और क्रशर को घेर (Villagers create ruckus) लिया.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में करंट की चपेट में आए पति-पत्नी, दोनों की मौत
क्रशर में करंट लगने से मजदूर की मौत पर लोगों का हंगामा हुआ है. घटना को लेकर बताया जाता है कि गुरुवार को साजन काम कर रहा था, इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. झटका लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ (death on electrocution in Giridih) दिया. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन व गांव के लोग पहुंच गए और क्रशर का घेराव किया (crusher siege by villagers) और युवक के शव को क्रशर के मुख्य द्वार पर रख दिया. घटना की सूचना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पहुंचे. हंगामे की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम पहुंचे और लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली.
परिजनों ने क्रशर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक साजन क्रशर में काम करता था लेकिन गुरुवार को उसे पानी का काम करने को दे दिया गया. यहीं पर उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यह घटना क्रशर प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है. लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ साथ मुआवजे की मांग की. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने क्रशर मालिक को घटनस्थल पर बुलाया. दूसरी तरफ भाजपा नेता अनूप कुमार सिन्हा व कांग्रेस से हसनैन भी पहुंचे और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.