ETV Bharat / state

गिरिडीहः प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोग पकड़ाए, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई - Two arrested with banned meat near Balgo village

गिरिडीह में प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने दो व्यक्ति को दबोचा है. आरोपियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

Villagers nabbed two people with banned meat in Giridih
गिरिडीह में प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को ग्रामीणों ने दबोचा
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:43 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत अंतर्गत बलगो गांव के समीप प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने दो व्यक्ति को दबोचा है. पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की गई. बाद में उन्हें बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया गया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण काफी गुस्से में थे और एक बड़ी घटना होने की संभावना बन गयी थी, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कुछ सामाजिक लोगों ने मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों व्यक्ति को बेंगाबाद पुलिस थाना ले आई.

बताया गया कि अहले सुबह एक मोटरसाइकिल पर बोरी में भरकर दो व्यक्ति प्रतिबंधित मांस लेकर गुजर रहे थे. इसी दौरान मॉर्निंग वॉक में निकले कुछ लोगों की नजर दोनों पर पड़ी. शक होने पर जब लोगों ने दोनों को रुकने के लिए कहा तो गाड़ी लेकर भाग निकले और बलगो स्थित एक घर में घुसने का प्रयास करने लगे.

ग्रामीणों द्वारा दोनों को पीछा कर पकड़ा गया और बोरी खोलकर देखा गया. बोरी में प्रतिबंधित मांस मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए और दोनों की धुनाई शुरू कर दी. आक्रोशित ग्रामीण काफी उग्र हो गए थे और मामला बिगड़ता जा रहा था.

ये भी पढ़ें: रांची: नगर निगम ने चलाया जागरूकता अभियान, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील

इसी दौरान स्थानीय मुखिया संजय यादव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया और एक बड़ी घटना होने से टाला जा सका. सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के खिलाफ कांड अंकित कर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. बताया गया कि दोनों प्रतिबंधित मांस बेचने के लिए लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने दबोच लिया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति गिरिडीह के रहने वाले हैं.

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत अंतर्गत बलगो गांव के समीप प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने दो व्यक्ति को दबोचा है. पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की गई. बाद में उन्हें बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया गया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण काफी गुस्से में थे और एक बड़ी घटना होने की संभावना बन गयी थी, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कुछ सामाजिक लोगों ने मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों व्यक्ति को बेंगाबाद पुलिस थाना ले आई.

बताया गया कि अहले सुबह एक मोटरसाइकिल पर बोरी में भरकर दो व्यक्ति प्रतिबंधित मांस लेकर गुजर रहे थे. इसी दौरान मॉर्निंग वॉक में निकले कुछ लोगों की नजर दोनों पर पड़ी. शक होने पर जब लोगों ने दोनों को रुकने के लिए कहा तो गाड़ी लेकर भाग निकले और बलगो स्थित एक घर में घुसने का प्रयास करने लगे.

ग्रामीणों द्वारा दोनों को पीछा कर पकड़ा गया और बोरी खोलकर देखा गया. बोरी में प्रतिबंधित मांस मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए और दोनों की धुनाई शुरू कर दी. आक्रोशित ग्रामीण काफी उग्र हो गए थे और मामला बिगड़ता जा रहा था.

ये भी पढ़ें: रांची: नगर निगम ने चलाया जागरूकता अभियान, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील

इसी दौरान स्थानीय मुखिया संजय यादव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया और एक बड़ी घटना होने से टाला जा सका. सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के खिलाफ कांड अंकित कर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. बताया गया कि दोनों प्रतिबंधित मांस बेचने के लिए लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने दबोच लिया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति गिरिडीह के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.