गिरिडीह: स्वामी विवेकानन्द की जयंती जिले में धूमधाम से मनायी गयी. जिले के पपरवाटांड़ स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक महेशलुंडी शाखा की ओर से सीएसआर के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महेशलुंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के महाप्रबंधक बासब चौधरी उपस्थित थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुखिया शिवनाथ साव, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर पासवान उपस्थित थे. यहां पांच सौ गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं 150 स्कूली बच्चों को कॉपी, किताब, बैग, जूते समेत अन्य सामान दिये गये. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ को बेंच-डेस्क सहित वाटर प्यूरीफायर दिया गया.
गरीबों की मदद करना बड़ी बात: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर गरीबों की मदद करना बड़ी बात है. बैंक ने अपनी जिम्मेदारी निभायी है. बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक भावना पंकज ने बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला. इसके अलावा कार्यक्रम को मुखिया शिवनाथ साव और कामेश्वर पासवान ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक बिपिन कुमार झा ने किया. मौके पर वार्ड सदस्य पूनम देवी, क्षेत्र पदाधिकारी आशीष रंजन, जगत पासवान समेत कई कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे.
स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में दी गई जानकारी: स्वामी विवेकानन्द क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के महाप्रबंधक बासब चौधरी मुख्य अतिथि तथा परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक और पीओ ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने उस स्थान का जीर्णोद्धार करने की भी बात कही जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित है. इस दौरान मजदूर नेता अशोक चौधरी, भोला प्रसाद, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर पासवान, रंजन सिन्हा, जीतेंद्र सिंह, राजेश विश्वकर्मा, पंचानंद प्रसाद, राकेश सिंह, संजय पाल, दिलीप राय, संजय विश्वकर्मा सहित कई सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: शिकागो स्पीच से विश्व में छा गये थे स्वामी विवेकानंद, पूरी दुनिया के युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्रोत
यह भी पढ़ें: रांची के बड़ा तालाब पर गंगा आरती का आयोजन, जलाशय और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल
यह भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बीजेपी कार्यालय में विचार गोष्ठी, नेताओं ने कहा- उनके विचार आज भी प्रासंगिक