गिरिडीहः कोयला और अबरख के साथ साथ लौह उद्योग से गिरिडीह जिले की पहचान है. यह जिला जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल के तौर पर भी जाना जाता है. वहीं, नक्सलवाद के नाम पर यह जिला बदनाम भी है. लेकिन जिले में शैक्षणिक संस्थानों की कमी रही है. यही कारण है कि यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब उच्च शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास जोर शोर से शुरू किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह कॉलेज के बहुरेंगे दिन! यूजीसी के निदेशक सहित नैक की टीम ने लिया जायजा
झारखंड सरकार ने जिले में सर जेसी बोस विश्वविद्यालय और इंजिनियरिंग कॉलेज बनवाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. शहर से सटे पचम्बा के जरीडीह में 112 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. इस चयनित जमीन पर सर जेसी बोस विश्वविद्यालय और इंजिनियरिंग कॉलेज का निर्माण होगा. इसके बाद शिक्षा जगत में गिरिडीह की अलग पहचान बनेगी.
जमीन को चिन्हित करने के लिए सरकार के उच्च एवं तकनीकी विभाग के सचिव राहुल पुरवार गिरिडीह पहुंचे है. भूखंड चिन्हित करने के दौरान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहम, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की मौजूदगी में जरीडीह, करहरबारी और गांडेय क्षेत्र में सरकारी भूमि का निरीक्षण किया. इसके बाद पचम्बा के जरीडीह की 112 एकड़ भूमि पर विश्वविद्यालय और इंजिनियरिंग कॉलेज बनाने की सहमति बनी. इस 112 एकड़ भूमि में से
75 एकड़ भूखंड पर सर जेसी बोस विवि और 35 एकड़ भूखंड पर इंजिनियरिंग कॉलेज निर्माण होगा. वहीं इन दोनों भवनों पर सोलर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा.
दूसरी तरफ आरके महिला कॉलेज का भी नया भवन बनेगा. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि आरके महिला कॉलेज में 4 हजार से अधिक छात्राएं पढ़ती है. लेकिन कॉलेज परिसर काफी छोटा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के पास 1.8 एकड़ भूमि आईएसआई का है. इस भूमि को लेकर पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज को योगीटांड़ में सीसीएल डीएवी के पास बिल्डिंग बनाकर शिफ्ट करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है. वहीं, आनेवाले वर्षों में आरके महिला कॉलेज परिसर में बीएड और अन्य प्रोफेसनल कोर्स की पढ़ाई होगी.
विधायक सुदिव्य सोनू ने बताया कि गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह 33 एकड़ भूखंड पर दो भाग में है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर जी प्लस 8 फ्लोर की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. इस जिसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की पढ़ाई होगी. विधायक सुदिव्य ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गिरिडीह को शिक्षा का हब बनाया जाए.
गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गिरिडीह आजादी के बाद से ही उपेक्षित रहा है. गिरिडीह में शिक्षा के साधन हो, यहां यूनिवर्सिटी, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खुले, यह सपना यहां के लोगो का रहा है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार गिरिडीह के लोगों की वर्षों पुराने सपने को पूरा करने को लेकर संकल्पित है. बता दें कि जेसी बोस विज्ञान भवन को विकसित किया जाएगा. इसको लेकर भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.