गिरिडीह: फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो युवकों की गिरफ्तारी हुई है. यह कार्यवाई गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने की है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी
गिरिडीह में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो युवकों को पचंबा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. यह कार्यवाई फेसबुक पर हुवे पोस्ट को लेकर की गई शिकायत पर हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर निवासी मो. मुस्तकीम अंसारी और मुफस्सिल थाना इलाके के फूलजोरी निवासी नदीम अंसारी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर बिरसा जैविक उद्यान में बढ़ी सावधानी, जानिए जानवरों की कैसे हो रही है देखरेख
विधायक पर टिप्पणी करने वाले भी गए जेल
मामले में पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच की गयी और उसके बाद दोनों को गिरफ्तार करते हुवे जेल भेज दिया गया. इसी तरह बगोदर के विधायक बिनोद कुमार सिंह पर भी आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गुरुवार को बिरनी थाना पुलिस ने एक युवक सदानंद वर्णवाल को जेल भेज दिया था.