गिरिडीह: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग हादसे में गिरिडीह जिले के दो मजदूर फंसे हुए हैं. दोनों मजदूर गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. वहां फंसे मजदूरों में सिमराढाब के सुबोध कुमार वर्मा और केसोडीह के विश्वजीत कुमार वर्मा शामिल हैं.
बुधन का इकलौता पुत्र अपने मौसा के साथ फंसाः सुरंग में फंसे सिमराढाब के मजदूर सुबोध कुमार वर्मा के पिता बुधन महतो ने बताया कि बेटे के उत्तराखंड में फंसे होने की खबर मिली है लेकिन वह कैसा है इसकी जानकारी नहीं है. वह अपने इकलौते बेटे को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने पूर्व ही वह अपने मौसा के साथ उत्तराखंड गया था. वहीं केसोडीह के फंसे मजदूर विश्वजीत कुमार वर्मा सुबोध के मौसा हैं जो सुरंग में फंसे हुए हैं. हालांकि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राहत-बचाव का कार्य जारी है.
केसोडीह के मुखिया ने की घटना की पुष्टिः मजदूरों के सुरंग में फंसे होने की पुष्टि केसोडीह पंचायत के मुखिया केके वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी होने पर सुरंग में फंसे विश्वजीत कुमार वर्मा के चचेरे भाई जगत महतो से इस संबंध में बातचीत हुई है. उन्होंने दोनों मजदूरों के उत्तराखंड में फंसे होने की जानकारी दी है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः सुरंग में मजदूरों के फंसे होने की खबर सुनकर परिजन परेशान हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, उनकी सलामती की दुआ की जा रही है. वहीं कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा ने भी मजदूरों के उत्तराखंड में फंसे होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार भी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रही है.