गिरिडीह: साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह एसपी के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बार जिले के डुमरी थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को पकड़ा है जो पैसे की ठगी करने के बाद सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक को बेवकूफ बनाकर नगद राशि की निकासी कर रहे थे. इनकी इस करतूत के कारण जहां ठगी का शिकार व्यक्ति परेशान होता तो सीएसपी संचालक को भी फजीहत उठानी पड़ रही थी. इस सफलता की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.
गिरफ्तार आरोपियों में से बगोदर थाना इलाके के अलगडीहा निवासी 20 वर्षीय पवन कुमार मंडल पिता देवनाथ महतो और 22 वर्षीय राहुल कुमार पिता नारायण मंडल शामिल हैं. इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल और 32 हजार 9 सौ रुपए बरामद किए गए हैं. दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तत स्वीकार की है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी: दरअसल, पुलिस कप्तान को यह जानकारी मिल रही थी कि जीटी रोड में कुलगो के पास स्थित टोल प्लाजा के समीप संचालित सीएसपी और अन्य दुकानों से साइबर अपराधी पैसे की निकासी कर रहे हैं. ये लोग अपने या फर्जी खाता में ठगी की राशि मांगवाते हैं और फिर सीएसपी या किसी दुकान के फोन पे पर जाकर पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं. जिसके बाद मेडिकल परेशानी बताकर नगद राशि दुकानदार से मांग ले रहे हैं. ऐसी घटना के बाद सीएसपी संचालक या जिस फोन पे पर पैसा भेजा जा रहा है उसका खाता ब्लॉक हो जा रहा है. इस सूचना के बाद एसपी ने डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद डुमरी एसडीपीओ और डुमरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार किया. एसपी दीपक ने बताया कि दोनों युवकों ने अपने साथियों का नाम भी बताया है.
मुंबई पुलिस का छापा: दूसरी तरफ मुंबई पुलिस ने गिरिडीह के बेंगाबाद और मुफ्फसिल थाना इलाके में छापेमारी कर दो साइबर ठगों को पकड़ा है. जिन्हें पकड़ा गया है उनमें प्रकाश वर्मा और राजा तुरी शामिल हैं. प्रकाश बेंगाबाद के बेलाटांड का तो राजा सेन्ट्रलपीट का रहने वाला है. मुंबई के माता रमाबाई अम्बेडकर मार्ग थाना से आए एसआई एकनाथ चंद्रकार और एएसआई रोहित ने जो जानकारी दी है. उसके अनुसार दोनों अपराधियों ने तीन माह पूर्व संत जॉर्ज हॉस्पिटल की नर्स ज्योतिष बराय के बैंक खाते से 50 हजार की ठगी की थी.
नर्स को टूरिज्म पासपोर्ट का डेट रिन्यूवल करने की बात कहकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी की गई थी. आईपी एड्रेस के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि दोनों की गिरफ्तारी नगर थाना पुलिस के सहयोग से हुई है. दोनों ने लाखों के ट्रांजेक्शन की जानकारी दी है. दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया है.