गिरिडीहः बिरनी प्रखंड के पडरमनिया गांव में बुधवार को दो बच्चे खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिर गए और डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में गांव के ही बासुदेव मंडल के पुत्र पीयूष कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेरोनिया गांव के रहने वाले राज कुमार मंडल शामिल हैं. दोनों बच्चे मौसेरे भाई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि राज कुमार मंडल आज ही मौसा के घर आया था.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः नाले में बहने से महिला की मौत, एक जख्मी
बताया जाता है कि गांव में ईंट बनाने को लेकर गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. इस गड्ढे के पास ही बच्चे खेल रहे थे, तभी दोनों बच्चे उसमें गिर गए. ग्रामीणों को इसकी सूचना देर से मिली. आनन-फानन में लोग पहुंचे, तब तक दोनों बच्चे दम तोड़ चुके थे.
घटना के बाद घर में पसरा मातम
दोनों बच्चे की मौत की खबर परिवारवालों को दी गई, तो सब के सब चीखने-चिल्लाने लगे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घर में मातम पसरा है. हालांकि, ग्रामीण एक-एक कर पहुंच रहे हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिरनी पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.
करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
उधर जमुआ प्रखंड के बेड़ोडीह गांव में एक ही परिवार के तीन लोग बिजली की चपेट में आ गए. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई है.
घायलों का चला रहा इलाज
बताया जा रहा है कि शंकर रजक अपने घर की मरम्मत कर रहे थे. इसी दौरान लो-टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गए. शंकर को करंट लगने के बाद उसकी पत्नी मुन्नी देवी और पिता द्वारिका रजक बचाव में पहुंचे, लेकिन खुद करंट से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने घायल शंकर रजक, मुन्नी देवी और द्वारिका रजक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने शंकर रजक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मुन्नी देवी और द्वारिका रजक का इलाज चल रहा है.