गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड में एक झोलाछाप डॉक्टर की नई करतूत सामने आयी है. यहां दो प्रसूता का सिजेरियन कर दिया गया, जिससे दोनों महिला के बच्चों की जान चली गयी. इसके बाद डिस्चार्ज से पहले पैसे की मांग की गई. इसे लेकर हंगामा हो गया.
ये भी पढ़ें-बिहार में 9 परियोजनाओं की शुरुआत, पीएम बोले- विकास यात्रा का अहम दिन
क्या है पूरा मामला
गावां प्रखंड के मानपुर गांव निवासी मो. आफताब आलम और हरिजन टोला निवासी कृष्णा तुरी ने अपनी-अपनी पत्नी को प्रसव के लिए एक सप्ताह पहले गावां में अवस्थित एक क्लिनिक (कथित तौर पर अवैध) में भर्ती कराया था. यहां पर इलाज के दौरान दोनों महिलाओं के बच्चे की मौत हो गयी. भर्ती के समय दोनों से 25-25 हजार की मांग की गयी. दोनों ने लगभग 15-15 हजार रुपए दे भी दिए. अब जब डिस्चार्ज का समय आया तो कथित चिकित्सक ने और पैसे की डिमांड की. इसे लेकर हंगामा हो गया. अब इस मामले की शिकायत थाना में की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.