गिरिडीह: जिले के 15 लाख के इनामी कृष्णा हांसदा समेत दस नक्सलियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने यह अभियोजन चलाने की स्वीकृति दी है.
देशद्रोह का मुकदमा चलाने की स्वीकृति
गिरिडीह के 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा समेत दस नक्सलियों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने यूए़ (पी) एक्ट 1967 की धारा 13 के अंतर्गत अभियोजन चलाने की स्वीकृति दी है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अभियोजन स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था. जिन नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी गई है, उनमें कृष्णा हांसदा, विजय मरांडी, बाबूलाल मुर्मू, विनोद हांसदा, बैजून किस्कू उर्फ लंगड़ा, दुर्गा टुडू, लक्ष्मण राय, बैजनाथ महतो और चुरामन महतो शामिल हैं. ये नक्सली मधुबन थाना कांड संख्या 12/2017 के अभियुक्त है.
ये भी पढ़ें-देवघर में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
बड़ी योजना की चल रही थी तैयारी
इसी प्रकार नक्सली बाबूचंद मरांडी उर्फ सूरज मरांडी पर भी देशद्रोह का मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी गई है. बाबूचंद के विरुद्ध पीरटांड़ थाना कांड संख्या 15/2017 में देशद्रोह का मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी गई है. मधुबन पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ पारसनाथ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक करोड़ के इनामी नक्सली सह भाकपा माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य पतिराम मांझी उर्फ अनिल दा के नेतृत्व में नक्सलियों का दस्ता बैठक कर रहा है और किसी बड़ी योजना की तैयारी कर रहा है. इसमें अजय महतो उर्फ टाइगर समेत चालीस की संख्या में सशस्त्र हार्डकोर नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जमे हैं.
नक्सली हमला कर हथियार लूटने की थी योजना
सर्च ऑपरेशन के तीसरे दिन 9 जुलाई 2018 को दिन के साढ़े बारह बजे पारसनाथ पहाड़ी के चंद्रप्रभु मंदिर से ढाई किलोमीटर दूर जैसे ही पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा के जवान पहुंचे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिग शुरू कर दी. नक्सली पुलिस को टारगेट कर लैंड माइंस विस्फोट करने लगे. नक्सली हमला कर हथियार लूटने की बातें कर रहे थे. पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए. फायरिंग के बाद पुलिस आगे बढ़ी तो एक व्यक्ति का शव पाया, जिसे पुलिस की गोली लगी थी. उसके पास एक एसएलआर राइफल पाया गया. मृतक नक्सली के बारे में पता करने पर मालूम हुआ कि वह मोतीलाल बास्के है.