गिरिडीह: देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इसको भव्य बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा फहराने की योजना है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और झंडा बांटा जा रहा है. लोगों की जागरुकता के लिए हर घर में तिरंगा फहराने के लक्ष्य के साथ तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. इसमें गांव से शहर तक और सरकारी विभागों और शैक्षणिक संस्थानों तक की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस कड़ी में बगोदर में भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.
ये भी पढ़ें-तिरंगा के प्रति समर्पण और सम्मान की अनोखी कहानी हैं संतराम
इस कड़ी में बगोदर के आरकेवी बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, घाघरा साइंस कॉलेज एवं औंरा स्थित संत पॉल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई. आरकेवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा निकाले गए तिरंगा यात्रा में कॉलेज के सचिव कमलदेव सिंह, प्राचार्य डॉ. अरुण दूबे, उप प्राचार्य प्रो. संजय सुमन, एचओडी जगदीश मेहता, प्रो. प्रभाष रंजन सहित तमाम प्रोफेसर व प्रशिक्षु छात्र- छात्राएं शामिल रहे.
दूसरी ओर घाघरा साइंस कॉलेज द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में बच्चों ने भारत माता की झांकी बनाई थी. तिरंगा यात्रा में कॉलेज के सचिव प्रो. अशोक यादव, प्रभारी प्राचार्य बुद्धदेव यादव, प्रो. वसीम अहमद, प्रो. विजय मिश्रा, प्रो. हेमलाल प्रसाद आदि भी शामिल रहे. संत पॉल्स हाई स्कूल औंरा के डायरेक्टर हाफिज अंसारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने स्कूल से औंरा बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली.