गिरिडीहः उसरी नदी की तेज बहाव में तीन युवक बह गए. तीन में से एक युवक तैर कर बाहर निकल आया लेकिन दो युवक लापता हैं. यह घटना गिरिडीह शहर के बरगंडा के पुराने पुल ( निर्माणाधीन ) के समीप की है. घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न है.
ये भी पढ़ेंः Two youths Drowned in Dumka: मयूराक्षी नदी में हादसा, डूबने दो युवक की मौत
रास्ता भटककर नदी के पास पहुंचेः बताया जाता है कि रविवार की रात को हजारीबाग के तीन युवक आनंद चौरसिया, मनीष मेहता व शंकर कुमार मेहता बेंगाबाद से वापस अपने घर की और लौट रहे थे. तीनों बाइक पर सवार थे और गूगल मैप का सहारा लेकर चल रहे थे. गिरिडीह कॉलेज के बाद मैप ने दो रास्ता दिखाया तो ये लोग पुराने पुल की तरफ आ गए, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. यहां आते ही तीनों को रास्ता नहीं दिखा.
तेज धार में तीनों बहेः ऐसे में सबसे पहले शंकर बाइक से उतर कर नदी की धार को नापने की कोशिश करने लगा और इसी क्रम में वह बह गया. शंकर को बहता देख उसके दोनों साथी आनंद और मनीष भी नदी में उतर गए. दोनों शंकर को खोजने लगे लेकिन तेज धार ने इन दोनों को भी बहाना शुरू कर दिया. शंकर तो तैर कर बाहर निकल गया लेकिन मनीष तथा आनंद का कुछ भी पता नहीं चल सका. शंकर के मुताबिक जब वह पानी में गुम हो गया तो मनीष तथा आनंद ने एक बार खोज लिया. तीनों एक स्थान पर मिले भी लेकिन धार ने फिर से दोनों को बहा दिया. उसने अपने दोनों दोस्तों को काफी खोजा पर पता नहीं चला. वह तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहा.
खंडोली के गोताखोर खोजबीन में जुटेः घटना की जानकारी पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी व मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली और वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया. टीम दोनों की तलाश में जुटी है.