गिरिडीहः अफगानिस्तान में अगवा सात भारतीय मजदूरों में से तीन मजदूरों की रिहाई होने की सूचना मिल रही है. मजदूरों की रिहाई की सूचना से बगोदर प्रखंड के अगवा मजदूरों की वतन वापसी होने की उम्मीद जगी है. हालांकि रिहा किए गए मजदूरों में कौन-कौन मजदूर शामिल हैं, उनके नामों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- लकड़ी तस्करों ने ग्रामीणों पर चलाई गोली, एक जख्मी, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान
2018 में हुए थे अगवा
झारखंड के चार मजदूर सहित सात भारतीय मजदूरों को 6 मई 2018 को अफगानिस्तान में अगवा कर लिया गया था. इसमें तीन मजदूर बगोदर प्रखंड के शामिल हैं. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक आफगानिस्तान सरकार और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बाद रविवार को तालिबान ने कुल पांच मजदूरों को रिहा किया है, जिसमें तीन भारतीय हैं. बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि दशहरे के मौके पर अच्छी खबर आयी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि रिहा हुए मजदूरों में बगोदर के भी मजदूर शामिल हों. साथ ही यह भी कहा की सरकार को उन तीनों के नाम सार्वजनिक करना चाहिए और बाकी मजदूरों की स्थिति के बारे मे स्पष्ट करना चाहिए.