ETV Bharat / state

गिरिडीह में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, मजदूर की मौत पर मुआवजे के लिए हंगामा, बाद में हुआ समझौता - Jharkhand news

गिरिडीह में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक मजदूरी का काम करते थे. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा भी हुआ. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता कर लिया गया. Three died in separate accidents in Giridih

Three died in separate accidents in Giridih
Three died in separate accidents in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 10:20 PM IST

गिरिडीह: रविवार को जिला अंतर्गत तीन अलग-अलग घटनाओं में दो मजदूर समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. देर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर, मजदूर की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया. कुछ देर हंगामा के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर लिया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें: Three Died due To Lightning: रांची के चान्हो में वज्रपात से तीन की मौत, सात घायल, नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

घटना के बारे में बताया जाता है कि पचम्बा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह के रहने वाले अब्दुल गनी 48 वर्ष राज मिस्त्री का काम करते थे. काम के दौरान ही वह मचान से गिर गए. घटना में उनकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. बताया गया कि मृतक शहरी क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित एक मकान में प्लास्टर का काम कर रहे थे. प्लास्टर करने के दौरान यह हादसा हुआ. मृतक के पांच बच्चे हैं. घटना से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं मकान मालिक सुभाष सिन्हा के बीच मुआवजे की बात को लेकर हंगामा भी हुआ. बताया गया कि कुछ देर हंगामे के बाद दोनों के बीच आपसी समझौता किया गया और मृतक के परिजनों को साढ़े चार लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी.

हादसे में मजदूर की मौत: इधर, दूसरी घटना में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत निर्माण पाइप बनाने वाली फैक्ट्री के एक मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. मृतक 33 वर्षीय अभिनव कुमार बिहार के नवादा जिला के चांडी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. बताया गया कि वह फैक्टरी से काम करके वापस सिहोडीह स्थित अपने रूम लौट रहे थे. इसी दौरान पांडेडीह के पास चक्कर आकर गिर गए. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से वह टकरा गए. दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंची. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री प्रबंधन को मौके पर बुलाया गया. मगर फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा.
तालाब में डूबकर अधेड़ की मौत: तीसरी घटना जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो की है. यहां 55 वर्षीय ईश्वर महतो की मौत तालाब में डूबने से हो गई. बताया गया कि वह नहाने के लिए तालाब गए थे. इसी दौरान पांव फिसलने से वह तालाब में गिर गए और गहरे पानी में चले गए. जिससे उनकी मौत हो गई. रविवार की शाम तीन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

गिरिडीह: रविवार को जिला अंतर्गत तीन अलग-अलग घटनाओं में दो मजदूर समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. देर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर, मजदूर की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया. कुछ देर हंगामा के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर लिया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें: Three Died due To Lightning: रांची के चान्हो में वज्रपात से तीन की मौत, सात घायल, नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

घटना के बारे में बताया जाता है कि पचम्बा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह के रहने वाले अब्दुल गनी 48 वर्ष राज मिस्त्री का काम करते थे. काम के दौरान ही वह मचान से गिर गए. घटना में उनकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. बताया गया कि मृतक शहरी क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित एक मकान में प्लास्टर का काम कर रहे थे. प्लास्टर करने के दौरान यह हादसा हुआ. मृतक के पांच बच्चे हैं. घटना से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं मकान मालिक सुभाष सिन्हा के बीच मुआवजे की बात को लेकर हंगामा भी हुआ. बताया गया कि कुछ देर हंगामे के बाद दोनों के बीच आपसी समझौता किया गया और मृतक के परिजनों को साढ़े चार लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी.

हादसे में मजदूर की मौत: इधर, दूसरी घटना में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत निर्माण पाइप बनाने वाली फैक्ट्री के एक मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. मृतक 33 वर्षीय अभिनव कुमार बिहार के नवादा जिला के चांडी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. बताया गया कि वह फैक्टरी से काम करके वापस सिहोडीह स्थित अपने रूम लौट रहे थे. इसी दौरान पांडेडीह के पास चक्कर आकर गिर गए. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से वह टकरा गए. दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंची. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री प्रबंधन को मौके पर बुलाया गया. मगर फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा.
तालाब में डूबकर अधेड़ की मौत: तीसरी घटना जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो की है. यहां 55 वर्षीय ईश्वर महतो की मौत तालाब में डूबने से हो गई. बताया गया कि वह नहाने के लिए तालाब गए थे. इसी दौरान पांव फिसलने से वह तालाब में गिर गए और गहरे पानी में चले गए. जिससे उनकी मौत हो गई. रविवार की शाम तीन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.