गिरिडीहः माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन अपराधियों को पकड़ा गया है उनमें जमुआ थाना इलाके के बेरहाबाद निवासी दीपक तुरी, विकास कुमार दास और नारोबाद निवासी निरंजन कुमार हाजरा शामिल हैं. इनके पास से लूट की गयी राशि में से 38 हजार रुपया और दो बाइक बरामद किया गया है. इस सफलता की जानकारी एसपी अमित रेणू ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में पुलिस पर हमला करने से पहले गिरफ्तार हुए पीएलएफआई के तीन नक्सली, 3 फरवरी को मुठभेड़ में सुप्रीमो के साथ थे मौजूद
गिरिडीह पुलिस को राहगीरों संग लूटपाट करनेवाले अपराधियों के खिलाफ सफलता मिली है. गिरिडीह में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जिला एसपी ने बताया कि जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद में 3 फरवरी भारत माइक्रो फाइनेंस के कर्मी 65 हजार रुपये की लूट हुई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में जमुआ इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास के अलावा कई अधिकारीयों को शामिल किया गया. टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच पुख्ता सुराग मिला और एक एक कर तीनों को पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर लूट की राशि का एक हिस्सा और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.
गिरिडीह एसपी अमित ने बताया कि पकड़े गए दीपक तुरी और विकास कुमार दास का आपराधिक इतिहास रहा है. दीपक जमुआ थाना कांड संख्या 37/22 तो विकास कुमार दास जमुआ थाना कांड संख्या 372/21 व 37/22 का अभियुक्त है. इसके अलावा एसपी ने यह भी बताया कि कुछ दिनों पूर्व घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र में एक महिला और उसकी भतीजी कि हत्या हुई थी. इस मामले में भी अहम सुराग मिले हैं जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.