गिरिडीह: राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के बलथरिया पंचायत के कोरियाडीह गांव में एक ही परिवार से 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया.
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार से पिता और 2 पुत्र के कोरोना पॉजिटिव जानकारी मिलने के बाद डीसी राहुल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों संक्रमितों को गिरिडीह के बदडीहा में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया गया.
एसडीएम प्रेमलाता मुर्मू के आदेश के बाद धारा 144 लागू कर गांव में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. गांव में आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर पूरे गांव को दमकलकर्मी सेनेटाइज कर रहे है. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति मुंबई से 16 मई को एक प्राइवेट बस से डुमरी आया था. बस में कुल 24 लोग थे.
संक्रमित व्यक्ति बांद्रा के एक होटल में काम करता था. संक्रमित व्यक्ति अपने घर के पांच सदस्य सहित 16 लोगों के साथ कोरियाडीह के हरिजन टोला गांव में पहुंचा था. अन्य लोगों के बारे में प्रशासन जानकारी इकठ्ठा करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित, डीसी ने की पुष्टि
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के बाद व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी और स्वास्थ्य विभाग के जरिए ली जा रही है. इसके अलावा किसी के भी आने-जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है.
साथ ही सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद करते हुए प्रत्येक मार्ग पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. तीनों संक्रमितों को बदहीहा में बने एएनएम सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए गांव को पूरी तरह सील किया गया है. ऐसी परिस्थिति में किसी को भी भोजन या खाद्य सामग्री की किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. जिला प्रशासन की टीम घर-घर राशन सामग्री पहुंचाने का काम करेगी.